• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-20 16:22:26    
समुद्रपार व्यक्तियों ने 17 वीं कांग्रेस का उच्च मूल्यांकन किया

cri

इन दिनों ,पेइचिंग में चल रही चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17 वीं राष्ट्रीय कांग्रेस समुद्रपार लोगों का ध्यानाकर्षण केन्द्र बन गया है । कोरिया गणराज्य , भारत , पौलैंड , फ्रांस और अमरीका स्थित सी .आर .आई संवाददाताओं ने अलग अलग तौर पर इन देशों के विद्वानों , अर्थशास्त्रियों , मीडिया नेताओं और जाने माने व्यक्तियों से इंटरव्यू लिया , उन्हों ने यह आम राय व्यक्त की है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17 वीं राष्ट्रीय कांग्रेस चीन की वर्तमान स्थिति और भविष्य से जुड़ी हुई है, साथ ही उस का विश्व पर भी भारी प्रभाव पड़ेगा ।

चीन के अहम पड़ोसी देश और व्यापार साझेदार होने के नाते कोरिया गणराज्य चीन के राजनीतिक जीवन पर 17 वीं कांग्रेस के प्रभाव पर खासा ध्यान देता है । कोरिया गणराज्य के विदेश व व्यापार मंत्री के राजनयिक सुरक्षा अनुसंधान विभाग के डाक्टर श्री होंगक्यो किम ने कहाः

वर्ष 2004 से चीन कोरिया गणराज्य का सब से बड़ा व्यापार साझेदार रहा है । मेरे विचार में यह रूझान जारी रहेगा , इसलिए कोरिया गणराज्य की सरकार और जनता तथा विशेषज्ञ चीन की राजनीतिक दिशा पर बड़ा ध्यान देते हैं ।

श्री किम ने कहा कि कोरिया गणराज्य की आशा है कि वह महा सचिव हु चिनथाओ की 17 वीं कांग्रेस रिपोर्ट के कुछ अहम व्याख्यानों के माध्यम से चीन को और अच्छी तरह समझेगा और इसी के आधार पर कोरिया गणराज्य व चीन के संबंधों के विकास पर अध्ययन करेगा ।

श्री कांत .कुंदापाली भारत के नेहरू विश्वविद्यलय के अन्तरराष्ट्रीय मसला अनुसंधान प्रतिष्ठान के पूर्वी एशिया अनुसंधान केन्द्र के असिस्टैंट प्रोफेसर हैं । उन्हों ने बताया कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17 वीं कांग्रेस भारत के विभिन्न जगतों , खास कर उच्च वर्गों के ध्यान का केन्द्र रही है, बहुत से लोगों ने 17 वीं कांग्रेस की रिपोर्ट पर संजीदा अध्ययन किया । श्री कुंदापाली ने कहा कि श्री हु चिनथाओं की रिपोर्ट में इन पाइंटों पर जोर दिया गया है ।

श्री कुंदापाली ने कहा कि इन में से एक वैज्ञानिक विकास की अवधारणा , दूसरा सामंजस्यपूर्ण समाज और दुनिया और तीसरा पार्टी के भीतर लोकतंत्र । मेरा ध्यान हुआ है कि श्री हु चिनथाओ ने अपनी रिपोर्ट में 60 बार लोकतंत्र का उल्लेख किया , जिन में पार्टी का भीतरी लोकतंत्र शामिल है । इस से भावी पांच सालों में पार्टी के कार्य इंगित हुए हैं । श्री हु चिनथाओ ने भ्रष्टाचार विरोध का भी जिक्र किया और चीनी विशेषता वाले समाजवाद आदि मसलों की भी चर्चा की है ।

अमरीकी विश्वविद्यालय जोर्ज .वाशिंगटन के अन्तरराष्ट्रीय संबंध स्कूल के सहायक प्रोफेसर श्री ब्राजिनस्की ने सी .आर .आई संवाददाता से साक्षात्कार में कहा कि पिछले दसियों सालों में चीन का आर्थिक विकास तेज है और राष्ट्रीय प्रभाव बड़ा बढ़ गया है । इसलिए अमरीकी समाज चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की मौजूदा कांग्रेस पर विशेष ध्यान देता है । उन्हों ने कहाः

बहुत से अमरीकी निवेशक चीन का ख्याल करते हैं , उन का यह ध्यान रहा है कि चीन की नयी नीति शेयर बाजर के विकास को प्रोत्साहन देगी अथवा उस पर ठंडा पानी फेंरेगी । राजनीति में रूचिकर लोगों ने चीन की विदेश नीति पर ध्यान दिया और जानना चाहा कि चीन की विदेश नीति में बदलाव आया या नहीं ।

चीन सवाल के समुद्रपार विशेषज्ञों ने 17 वीं कांग्रेस पर खास ध्यान दिया है । पोलैंड चीन वाणिज्य संघ के जनरल मेनेजर , चीन के शांगहाई स्थित पूर्व कांसुलर श्री सजाफार्ज 17 वीं कांग्रेस में निर्धारित नयी नीतियों पर बराबर ध्यान देते आए हैं । उन्हों ने कहा कि विश्लेषकों और आम पोलिश लोगों का इसलिए 17 वीं कांग्रेस पर ध्यान है , क्योंकि चीन में आगामी ओलिंपिक होगा और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17 वीं राष्ट्रीय कांग्रेस भी आयोजित हो रही है । हमारी आशा है कि यह कांग्रेस हमारी अपेक्षा की भांति एक अभूतपूर्व शानदार और सृजनशील महा सभा होगी।

विदेशी मीडिया ने 17 वीं कांग्रेस पर बहुतसारी रिपोर्टें दी हैं । फ्रांसीसी अखबरा यूरोप टाइम्स ने अभूतपूर्व पैमाने पर कांग्रेस पर रिपोर्टताज किया । अखबार के डायरेक्टर श्री चांग श्याओ बै ने संवाददाता से कहा कि हमें अनुभव हुआ है कि 17 वीं राष्ट्रीय कांग्रेस न केवल चीन के राजनीतिक जीवन की एक महत्वपूर्ण घटना है , बल्कि चीन के भावी विकास से भी जुड़ी हुई है । इसलिए सभी समुद्रपारी चीनी और चीनी लोगों की मीडिया इस पर बहुत ध्यान देते हैं । विदेशों के प्रमुख मीडिया ने भी अधिक ध्यान दिया है । प्रवासी चीनी और चीनी मूल के लोग विदेशों में रहते हैं , लेकिन उन के जीवन और कार्यविकास मातृभूमि से घनिष्ठ जुड़े हुए हैं । चीनी भाषी मीडिया को 17 वीं कांग्रेस की हालत से चीनी पाठकों को अवगत कराने का कर्तव्य है ।