• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-11 16:49:45    
शहरों और देहातों के लाभार्थ प्रतिभूति व्यवस्था के निर्माण में गतिः सिंह्वा

cri

चीन की सिंह्वा समाचार एजेंसी ने 11 तारीख को अपने एक लेख में कहा कि चीन शहरों और देहातों के लाभार्थ सामाजिक प्रतिभूति व्यवस्था , जिस का मुख्य भाग बुनियादी पेंशन , बुनियादी चिकित्सा तथा निम्नतम जीवन गारंटी है , के निर्माण में गति देगा ।

इस लेख में कहा गया है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की रिपोर्ट के अनुसार सामाजिक बीमा , सामाजिक सहायता तथा सामाजिक कल्याण पर आधारित सामाजिक प्रतिभूति व्यवस्था की स्थापना की जानी चाहिए । इस व्यवस्था का मुख्य भाग बुनियादी पेंशन , बुनियादी चिकित्सा तथा निम्नतम जीवन गारंटी है , और व्यवस्था में परोपकारी तथा वाणिज्यिक बीमा की सेवा का स्थान भी शामिल है ।

लेख के अनुसार पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की रिपोर्ट में उल्लखित यह अंश , शहरों और देहातों में सभी वासियों के लाभार्थ प्रतिभूति व्यवस्था का निर्माण करने तथा हरेक नागरिक को बुनियादी जीवन प्रतिभूति दिलाने की मांग पर , वर्तमान और भविष्य में सामाजिक प्रतिभूति व्यवस्था के निर्माण के गहन विश्लेषण के आधार पर प्रस्तुत किया गया है ।