• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-11-27 15:17:19    
चीन के यांगत्सी नदी के त्रिघाटी क्षेत्र में पारिस्थितिकी निर्माण व संरक्षण काम सुगम चल रहा है

cri

चीनी राज्य परिषद की त्रिघाटी परियोजना कमेटी के कार्यालय के प्रधान श्री च्यांग शो फङ ने 27 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन की यांगत्सी नदी के त्रिघाटी क्षेत्र में पारिस्थितिकी निर्माण व संरक्षण काम में निरंतर बड़ी प्रगति प्राप्त हुई है ।

राज्य परिषद के प्रेस कार्यालय द्वारा आयोजित न्यूज ब्रिफींग में श्री च्यांग शो फङ ने कहा कि त्रिघाटी जलाशय में पानी समाये जाने के बाद किए गए जांच व सर्वेक्षण के परिणाम से जाहिर है कि त्रिघाटी परियोजना का वहां की पारिस्थितिकी पर जो असर पड़ा है , वह आम तौर पर पूर्व अनुमान के दायरे में सीमित है । परियोजना के निर्माण क्षेत्र तथा स्थानांतरिक निवासियों के पुनर्वास क्षेत्र में पर्यावरण की गुणवत्ता अच्छी है , जल मिट्टी के कटाव पर नियंत्रण प्राप्त हुआ है , जलाशय क्षेत्र और नदी की मुख्य शाखाओं की जल गुणवत्ता भी श्रेष्ठ है , जलाशय में जमा हुई रेत मिट्टी की मात्रा कम है और जलाशय से रेत मिट्टी निकाले जाने की कार्यक्षमता डिजाइन से ऊंची है और जलाशय के निमार्ण के कारण भूचाल आने की हालत नहीं हुई और वहां जलीय और थलीय जीव जंतुओं और वनस्पतियों की अच्छी तरह रक्षा की गयी है ।

श्री च्यांग शो फङ ने कहा कि भविष्य में चीन त्रिघाटी जलाशय के बहुमुखी प्रयोग तथा नदी के ऊपरी भाग में प्रदूषण पर काबू करने की योजना पर बेहतर अमल करेगा और भूतत्वीय विपत्तियों की रोकथाम तथा नदी के जल मार्गों व तटबंधों को सुदृढ़ करने का काम जारी रखेगा और जलीय व थलीय वनस्पतियों का विकास करेगा और त्रिघाटी क्षेत्र व यांगत्सी नदी के मध्यम व निचले भागों में पारिस्थितिकी व पर्यावरण निगरानी व्यवस्था को कारगर बनाने की कोशिश करेगा ।