दक्षिणी चीन के जूहाई शहर में 12 साल की निशुल्क शिक्षा लागू की गयी है , ताकि इस शहर की आधुनिक शिक्षा व्यवस्था का तेज़ी से निर्माण किया जा सके ।
जूहाई शहर के शिक्षा विभाग के प्रधान श्री जूंग ई जून ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि 12 साल की निशुल्क शिक्षा लागू करने के जरिये स्थानीय सरकार हाई स्कूल शिक्षा का प्रसार करने को संकल्पबद्ध है । इस से गरीब छात्रों को भी बुनियादी शिक्षा पाने की गांरटी हुई है , और शिक्षा कार्यों के संतुलित विकास तथा शिक्षा के आधुनिकीकरण निर्माण को बढ़ावा मिला है । वर्तमान में जूहाई शहर ने निशुल्क शिक्षा कार्य नेतृत्वकारी दल स्थापित किया है । स्थानीय सरकार स्कूलों में उपकरणों के सुधार के लिए अधिक पूंजी डालेगी , ताकि 12 साल की निशुल्क शिक्षा को सुव्यवस्थित तौर पर बढ़ावा दिया जा सके ।
|