26 तारीख को चीनी राष्ट्रीय विकास व रूपांतरण आयोग ने दक्षिण पश्चिमी चीन के छोंगछिंग शहर में चक्रीय आर्थिक विकास के प्रायोगात्मक कार्म के बारे में राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया ।
इस दो दिवसीय सम्मेलन का मकदस प्रथम खेप में राष्ट्रीय चक्रीय आर्थिक विकास के प्रायोगात्मक केंद्रों के अनुभवों का निचोड़ निकालना व आदान प्रदान करना, चक्रीय आर्थिक विकास की नीतियों व कदमों के कार्यान्वयन को आगे बढ़ाना और दूसरे खेप वाले प्रायोगात्मक केंद्रों का काम शुरू करना है ।
छोंगछिंग शहर के उप मेयर ने सम्मेलन में जानकारी देते हुए कहा कि इधर के वर्षों में, छोंगछिंग शहर के अर्थतंत्र का अच्छी तरह तेज़ विकास हो रहा है । इस वर्ष में छोंग छिंग शहर के सकल राष्ट्रीय उत्पाद मूल्य यानी जी.डी.पी.चार खरब य्वान को पार करेगा । आर्थिक विकास के चलते शहर ने ऊर्जा खपत, प्रदुषित वस्तुओं की निकासी को कम करने और प्रदुषित पानी को इक्ट्ठा कर केंद्रित रूप से निपटाने के जरिए पारिस्थितिकी पर्यावरण को संरक्षित किया गया है ।
|