• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-23 12:42:17    
शिनह्वा एजेंसी के लेख में कहा गया है कि चीन हमेशा आपसी लाभ व समान जीत वाली खुली नीति अपनाता रहेगा

cri
  चीनी राष्ट्रीय समाचार एजेंशी शिन ह्वा ने 23 तारीख को लेख प्रकाशित कर कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन हमेशा आपसी लाभ व समान जीत वाली खुली नीति अपनाता रहेगा । चीन अपने हितों के साथ दूसरों को भी क्षति पहुंचाने वाले कभी काम नहीं करेगा । लेख का विचार है कि इस से चीनी जनता का विश्व आर्थिक भूमंडलीकरण चुनौती का सक्रिय सामना करने और खुलेपन के साथ विकास करने का दृढ़ रूख जाहिर हुआ है।
    लेख में कहा गया है कि चीन ने खुलेपन के जरिए अपने विकास को प्राप्त किया है और दूसरे देशों के विकास के लिए मौका भी प्रदान किया है और समान विकास को भी आगे बढ़ाया है। इस से न सिर्फ़ चीनी जनता को वास्तविक लाभ मिला है, बल्कि विश्व की जनता के लिए भी सुअवसर प्रदान किया गया है । चीनी अर्थतंत्र के निरंतर विकास के चलते चीन का बाज़ार का पैमाना तथा विदेशों में पूंजी लगाने की शक्ति और मज़बूत होगी। इस से विश्व को और ज्यादा विकास के मौके मिलेंगे ।
    लेख में कहा गया है कि चीन का शक्तिशाली विकास विश्व की शांति का जोरदार विकास ही है । चीन शांतिपूर्ण विकास से नए विकास के नमूने दिखाता है, जिस में हमेशा आपसी लाभ व समान जीत वाली भावना शामिल है । यह मानव जाति की शांति व विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान है और साथ ही सामंजस्यपूर्ण विश्व वाली विचारधारा का अच्छा प्रमाण भी है ।