चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं राष्ट्रीय कांग्रेस के समापन को लेकर व्यपक चीनी नागरिकों को भारी प्रेरणा मिली । उन का विचार है कि चीन में सुधार व विकास के कूंजीभूत दौर में आयोजित इस महत्वपूर्ण सम्मेलन से चीन की विभिन्न जातियों को चतुर्मुखी खुशहाल समाज के निर्माण में नयी सफलता प्राप्त होगी और जनता के सुखमय जीवन का नया अध्याय जोड़ा जाएगा ।
शांगहाई के निवासी वांग लीफिंग का कहना है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टीकी सत्रहवीं राष्ट्रीय कांग्रेस ने भविष्य में चीन के आर्थिक विकास की दिशा को स्पष्ट किया और साथ ही इस के कार्यान्वयन के ठोस कदम भी उठाया । जिस का नागरिकों ने स्वागत किया ।
दक्षिण चीन के हू नान प्रांत की राजधानी छांगशा के निवासी छ्यो शाओह्वा ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं राष्ट्रीय कांग्रेस में सामंजस्यपूर्ण समाज से जुड़े वर्णन से मुशकिलें में फेंसे कारोबारों के मज़दूरों पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का ख्याल जाहिर हुआ । हमें स्नेह और गर्म लगता है ।
भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के अलाशान जीले के चरवाहे चांग श्येची ने कहा कि चीनी क्म्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं राष्ट्रीय कांग्रेस ने पारिस्थितिकी सभ्यता के निर्माण को पेश किया । यह हम जैसे चरवाहों के लिए खुशी की बात है । हम अपना जन्म स्थान का और अच्छी तरह संरक्षण कर उस का निर्माण करेंगे और सुखमय जीवन का नया अध्याय जोड़ेंगे ।
|