• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-17 16:02:39    
17 वीं कांग्रेस के प्रतिनिधियों के विचार में वैज्ञानिक विकास दृष्टिकोण का महत्व

cri

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17 वीं राष्ट्रीय कांग्रेस पेइचिंग में हो रही है । कांग्रेस में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महा सचिव हु चिनथाओ ने अपनी रिपोर्ट में वैज्ञानिक विकास के दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला और कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को गहन रूप से वैज्ञानिक विकास के दृष्टिकोण को अमली जामा पहनने की कोशिश करते हुए चीन के आर्थिक विकास तथा सामाजिक प्रगति प्राप्त करने और सभी चीनियों को विकास का लाभ दिलाने का प्रयत्न करना चाहिए , वैज्ञानिक विकास के दृष्टिकोण की अवधारणा का 17वीं कांग्रेस के सभी प्रतिनिधियों द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया ।

चीन के सुधार व खुलेपन कार्य चलने के पिछले तीस सालों में चीन का अर्थतंत्र औसत 9 प्रतिशत की वार्षिक दर से विकसित होता गया और आर्थिक व सामाजिक विकास में विश्व ध्यानाकर्षक सफलताएं हासिल हुई हैं । लेकिन इस के साथ समाज में कुछ अन्तरविरोध भी उभर कर सामने आए हैं । 17 वीं कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने माना है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने जो वैज्ञानिक विकास की अवधारणा पेश की है , उस का उद्देश्य चीन के अर्थतंत्र व समाज में उत्पन्न हुई इन नयी समस्याओं व नए अन्तरविरोधों का समाधान करना है । पार्टी के इस नये सिद्धांत से विकास के बारे में पार्टी की नयी समझ प्रतिबिंबित हुई है ।

सछ्वान प्रांत के म्यानयांग शहर से आए कांग्रेस प्रतिनिधि श्री तान ली ने कहा कि वैज्ञानिक विकास के दृष्टिकोण से ज्ञात हुआ कि विकास के लिए पार्टी और अधिक दूरदर्शी और विवेकतापूर्ण हो गयी। उन्हों ने कहाः

तेज आर्थिक विकास के दौरान ऊर्जा की किफायत और पर्यावरण संरक्षण उल्लेखनीय मसला बन गए , इसलिए इस वक्त वैज्ञानिक विकास का दृष्टिकोण प्रस्तुत किया गया , वह भारी महत्व का है और चीन के निरंतर व दीर्घकालीन विकास की बुनियादी गारंटी है ।

पार्टी महा सचिव हु चिनथाओ ने रिपोर्ट में कहा कि वैज्ञानिक विकास का दृष्टिकोण संपूर्ण व संतुलित अनवरत विकास का एक दृष्टिकोण है , उस का प्रथम सार तत्व है विकास , उस का केन्द्र है मानव पर प्राथमिकता।

कांग्रेस प्रतिनिधियों के विचार में ऐसे दृष्टिकोण को अमली जामा पहनना भावी कार्य का मुख्य लक्ष्य है । चीनी समुद्री तेल कापरेशन के जनरल मेनेजर श्री फु छङयु ने कहाः

ऊर्जी किफायत और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में यदि चीनी राजकीय उद्योगों ने बेहतर किया है , तो वे चीन के आर्थिक ढांचे के सुधार और अनवरत विकास की क्षमता बढ़ाने के लिए विशेष योगदान करेंगे ।

चीन ने 2010 तक हर युनिट जी डी पी पर ऊर्जा की खपत सीमा व प्रमुख प्रदूषित चीजों की निकासी सीमा तय की है यानी दोनों क्रमशः 2005 से 20 और 10 प्रतिशत कम होगी ।

श्यानसी प्रांत के पार्टी कमेटी सचिव , कांग्रेस प्रतिनिधि श्री मङ श्वी नोंग ने कहा कि इधर के सालों में श्यानसी प्रांत में विकास की गति तेज है , लेकिन पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में खामियां बहुत आयी हैं , इसलिए पर्यावरण संरक्षण का काम भावी विकास के अहम स्थान पर रखा जाना चाहिए । उन्हों ने कहा कि हम आर्थिक काम को बखूबी अंजाम देंगे , साथ ही जन जीवन के काम को भी बेहतर करने की कोशिश करेंगे ।

श्री हुचिनथाओ ने अपनी रिपोर्ट में जन जीवन के विकास पर भारी बल दिया है । बहुत से प्रतिनिधियों ने कहा कि वैज्ञानिक विकास के दृष्टिकोण को मूर्त रूप देने के साथ साथ जन साधारण को भी अधिक लाभ दिलाना चाहिए । छ्वांग छिंग शहर के अधीन एक अल्पसंख्यक जातीय स्वायत्त काऊंटी से आए प्रतिनिधि श्री ल्यू छांग फु ने वैज्ञानिक विकास से प्राप्त लाभ पर अपना अनुभव बतायाः

मेरी जन्म भूमि में दस साल पहले कोई ढंग का रास्ता नहीं था , अब वहां सुगम रास्ते के अलावा बिजली और नल पानी पहुंचे है और स्कूल बहुत सुन्दर निर्मित हुए हैं , हम निवासी बहुत खुश हुए हैं ।

शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के संतुलित विकास के लिए चीन सरकार ने देहातों के विकास में भारी पूंजी लगायी , इस साल ही केन्द्र ने ग्रामीण व कृषि विकास के लिए चार खरब य्वान का अनुदान किया ।

इन के अलावा शहरी निविसियों की चिंता से जुड़े रोजगार , चिकित्सा और शिक्षा के सवाल भी वैज्ञानिक विकास के मुख्य मुद्दे बने । कांग्रेस प्रतिनिधि , शांगहाई शहर के पार्टी कमेटी सचिव श्री शिचिनफिंग ने कहा कि शांगहाई आगे सार्वजनिक सेवा , जी जीवन में सार्वजनिक वित्त के ज्यादा निवेश और गरीब जन समुदाय और ग्रामीन उपनगरों व गांवों के विकास पर जोर देगा और चिकित्सा , रोजगार व स्कूली शिक्षा के लिए कदम उठाएगा ।