• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Sunday   Apr 27th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-12-03 16:08:10    
चिलिंग प्रांत स्वतंत्र सृजन से सरकारी उद्यमों के विकास में प्रयासरत

cri

पूर्वोत्तर चीन का चिलिंग प्रांत प्रमुख राष्ट्रीय उद्योग-अड्डों में से एक है और सघन उद्यमों पर आधारित एक प्रांत भी है।वर्ष 2003 में केंद्र सरकार द्वारा पूर्वोत्तर के अर्थतंत्र का पुनरूथान करने की रणनीति पेश की जाने के बाद इस प्रांत के सरकारी उद्यमों की शेयर वाली व्यवस्था में सुधार को गति दी गई है।और इस से इन उद्यमों का स्वतंत्र सृजन के सहारे सकारात्मक विकास होता गया है।

चीन का न0.1 मोटर-गाड़ी निर्माण करखाना चिलिंग प्रांत में स्थित एक बड़ा सरकारी उद्यम है।अब इस में शेयर वाली व्यवस्था लागू है।सुधार के इस कदम के तहत चीन की प्रथम मोटर-गाड़ी ग्रुप कंपनी स्थापित हुई है।कारखाने के अनेक पुराने विभागों को रूपांतिरत कर इस कंपनी की स्वतंत्र शाखाओं में तब्दील किया गया है।

छीमिंग सूचना प्रौद्योगिकी शेयर वाली कंपनी लिमिटेड न0.1 मोटर-गाड़ी कारखाने के डाटा प्रबंधन विभाग से अलग कर कायम की गई है।इस कंपनी की स्थापना से गाड़ियों संबंधित पीडीअम प्रणाली के विकास को रफतार मिली है।सन् 2001 में इस कंपनी ने वैज्ञानिक अनुसंधान प्रतिष्ठानों के साथ सहयोग करना शुरू किया और 2 वर्षो के बाद स्वतंत्र बौद्धिक संपदा अधिकार संपन्न पीडीअम प्रणाली के विकास में सफलता प्राप्त की।इसी तकनीक से देश में मोटर-गाड़ियों के निर्माण उद्यमों के लिए करोड़ों य्वान की बचत की गई।इस कंपनी के प्रबंध-निदेशक श्री छंग छ्वान-हाई ने कहाः

`किसी एक उद्यम का विकास सृजन के सहारे नई तकनीकों और नए उत्पादों पर निर्भर करता है।हम अपनी वरीयता का पूर्ण विकास करते हुए उत्पादन को वैज्ञानिक अनुसंधान से जोड़ने के रास्ते पर बढेंगे,ताकि खूबियों से कमियों की पूर्ति की जा सके।`

छीमिंग सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी लिमिटेड की ही तरह चिलिंग प्रांत के थ्यान याओ कपंनी लिमिटेड भी स्वतंत्र सृजन के जरिए विकसित हुई है।चीन की परंपरागत औषधियों को प्रचलित पश्चिमी दवाइयों के तत्वों की विश्लेषण-पद्धति के तहत नहीं लाए जा सकने के कारण चीनी औषधि उद्योग का विकास सीमित तौर पर चल रहा है।ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय बाजार तक चीनी औषधियों की पहुंच तो दूर की बात है।थ्यान याओ कंपनी लिमिटेड ने चीनी औषधियों के तत्वों का विश्लेषण करने वाली पद्धति को प्रचलित पश्चिमी दवाइओं के तत्वों का विश्लेषण करने वाली पद्धति के अनुकूल बनाने का अथक प्रयास किया।सन् 2002 में उस के द्वारा आविष्कारित नये विश्लेषण-तरीके ने देशी-विदेशी चिकिस्सा-जगतों को आकर्षित किया। अपने इस नए तरीके को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त होने के बदौलत थ्यान याओं कंपनी के सालाना शुद्ध लाभ में अपेक्षाकृत बड़ा इजाफा होने लगा है।

इस कंपनी ने सृजन के जरिए उपने भावी विकास की बड़ी संभावनाओं से प्ररित होकर तकनीकी अनुसंधान व विकास दल स्थापित किया।सरकार हर साल इस में कोई करोड़ य्वान लगाती है,ताकि यह दल अपनी समुन्नत तकनीकी प्लेट से छोटे व मझौले दवा निर्माण कारखानों को तकनीकी सहायता दे सके।इस कंपनी की मेनेजर सुश्री छु ल्यान-छिंग ने कहाः

` मैं समझती हूं कि सब से कुंजीभूत सवाल हिम्मत से सृजन करना ही है।परंपरागत व्यवसाय भी अंतर्राष्ट्रीय बाजारोम्मुख हो सकते हैं।यह हमारी कंपनी का एक विकल्प भी है।`

देश की अनेक प्रमुख स्वतंत्र बौद्धिक संपदा अधिकार संपन्न तकनीकों के विकास की परियोजनाओं से जुड़े प्रोफेसर ली त-छांग ने छीमिंग कंपनी लिमिटेड की तकनीकी सृजन की परियोजना में भाल लिया है।वर्षों से यह प्रोफेसर उच्च तकनीकों के विकास संबंधी देश की बहुत से महत्वपूर्ण परियोजनाओं के अंतर्गत काम करते रहे हैं।उन का कहना हैः

` वैज्ञानिक व तकनीकी सृजन और स्वतंत्र सृजन को महत्व देने से ही उद्योग धंधे अपने विकास की राह में मौजूद बाधाओं को दूर कर सकते हैं।पूर्वोत्तर चीन के पुनरूथान को भी नये सृजन के जरिए विकास का नया रास्ता ढंढने की जरूरत है।उद्योग धंधों को सृजन से विकास के रास्ते पर चल निकने की प्रेरणा देने के लिए चिलिंग प्रांत इस साल एक प्रस्ताव पारित किया।इस के अनुसार उद्यमों और वैज्ञानिक अनुसंधान प्रतिष्ठानों के बीच सहयोग का बेहतर मंच कायम हुआ है।अब चिलिंग प्रांत में तकनीकी सृजन और स्वतंत्र सृजन के जरिए उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं।गत जनवरी से सितम्बर तक इस प्रांत के उच्च व नई तकनीकों वाले उद्योग की आय 2 खरब 50 अरब य्वान से भी अधिक रही,जो पिछले साल की समान अवधि से 17 प्रतिशत ज्यादा है।`

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040