चीनी राष्ट्रीय संवाद समिति शिन्गहवा ने 22 तारीख को एक आलेख प्रकाशित कर कहा कि पिछले दो सालों में विशेषकर पिछले साल से चीन ने 2006 से 2010 तक ऊर्जा किफायत व प्रदूषण निकासी की कटौती के लक्ष्य को साकारने के लिए अनेक नीतियां व कदम उठाए हैं, और उनमें जो शक्ति डाली है वह अभूतवपूर्व है।
इन नीतियों व कदमों में उच्च ऊर्जा खपत वाले उद्योगों को कम करने, उच्च प्रदूषण निकासी वाले उद्योगों के बढ़ने पर रोक लगाना शामिल है, इस के साथ ऊर्जा किफायत व प्रदूषण निकासी कटौती के लक्ष्य की जिम्मेदारी व्यवस्था व चक्रीय आर्थिक आकलन मापदंड व्यवस्था आदि भी स्थापित की गई हैं। हाल ही में चीन ने किफायत बल्बों के प्रयोग पर मुआवजा देने के साथ अति पतली प्लास्टिक बैगों को रद्द करने का भी निर्णय लिया है।
|