• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-12-13 16:44:47    
च्यांगसू क्षेत्रीय समन्वित विकास के नये आयाम की खोज में

cri

पूर्वी चीन स्थित च्यांगसू प्रांत चीन के आर्थिक विकसित प्रांतों में से एक है । लेकिन ऐतिहासिक और प्राकृतिक कारणों से इस प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों के बीच आर्थिक विकास में काफी बड़ा अंतर मौजूदा है , इस प्रांत के उत्तरी भाग यानी सू पेह क्षेत्र का क्षेत्रफल इस समूचे प्रांत का आधा भाग बनता है और जन संख्या पूरे प्रांत की दो बटे पांच है , पर इसी क्षेत्र का आर्थिक मूल्य केवल पूरे प्रांत का एक बटे पांच बनता है । इसलिये च्यांगसू प्रांत ने क्षेत्रीय समन्वित विकास के नये आयाम की खोज में क्रियाशील रहा है और सू पेह क्षेत्र के विकास को पुनरुत्थान करने के लिये विकसित क्षेत्रों व पिछड़े क्षेत्रों के बीच समान रूप से औद्योगिक उद्यान स्थापित किया । 

सू छ्येन शहर उत्तर च्यांगसू प्रांत में स्थित है और वह प्रांतीय राजधानी नाइचिंग से 310 किलोमीटर दूर है । 2006 के अंत में सू छ्येन शहर ने आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिये दक्षिण च्यांगसू के विकसित शहर सू चओ शहर के साथ सहयोग कर 13.6 वर्गकिलोमीटर क्षेत्रफल वाले सू चओ सू छ्येन औद्योगिक उद्यान के निर्माण में तीस करोड़ य्वान की पूंजी जुटायी । सू छ्येन शहर के उप मेयर और औद्योगिक उद्यान की प्रबंधन कमेटी के प्रधान शन श्याओ इंग ने इस का परिचय देते हुए कहा कि इस औद्योगिक उद्यान ने सू चओ औद्योगिक उद्यान के अनुभवों से सीखकर संपूर्ण योजना बनायी और उद्योग के विकास की दिशा भी स्पष्टतः निश्चित की , जिस से सू छ्येन क्षेत्रीय औद्योगिक ढांचे का दर्जा बढ़ गया है ।

सू छ्येन औद्योगिक उद्यान मुख्यतः इलेक्ट्रोनिक , मशीनरी , नयी सामग्री और नये ऊर्जा उत्पादनों को आकर्षित किया जाता है । उस का औद्योगिक ढांचा सूपेह क्षेत्र में अत्यंत अग्रसर है ।

शन श्याओ इंग ने कहा कि सू छ्येन का परम्परागत उद्योग वस्त्र और खाद्य पदार्थ हैं , पर इलेक्ट्रोनिक व मशीनरी जैसे उद्योग सू चओ औद्योगिक उद्यान से घनिष्ट रूप से जुड़े हुए हैं । उन्हें आशा है कि सू चओ औद्योगिक उद्यान के विकास के अनुभवों से सीखने के जरिये सू छ्येन शहर के सुविधाजनक यातायात और प्रचुर मानव संसाधन पर निर्भर रहकर सू छ्येन के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा ।

सू चओ सू छ्येन औद्योगिक उद्यान के विकास को बढ़ावा देने के लिये सू चओ औद्योगिक उद्यान ने एक तरफ भारी धन राशि जुटायी , दूसरी तरफ सू छ्येन शहर में तीस प्रबंधकों को भेज दिया , ताकि सू चओ सू छ्येन औद्योगिक उद्यान की प्रबंधन कमेटी जैसी संस्थाओं का समर्थन और सू छ्येन शहर के सरकारी अफसरों को प्रशिक्षित किया जा सके । इस के अलावा सू चओ औद्योगिक उद्यान ने उपक्रमियों को सू छ्येन में पूंजी लगाने के लिये प्रोत्साहन भी दिया । सू चओ औद्योगिक उद्यान की प्रबंधन कमेटी के उप प्रधान कू यू ख्वन ने कहा कि वे सू छ्येन के निर्माण को पूरी तरह बढ़ावा देंगे । 

उन का कहना है कि जब मुझे कोई अच्छा मुद्दा मिला , तो मैं ने उस से सू छ्येन में लगाने की सलाह दी , फिर मैं ने उसे यह वचन भी दिया है कि उसे वहां पर सू चओ औद्योगिक उद्यान जैसी सेवा उपलब्ध होगी ।

सू चओ औद्योगिक उद्यान के निर्माण और विकास में जुटे श्री शन श्याओ इंग ने कहा कि सू चओ औद्योगिक उद्यान की व्यापारियों को आकर्षित करने की धारणा से सीखने के साथ साथ सू चओ सू छ्येन औद्योगिक उद्यान ने आर्थिक विकास की गारंटी देने में पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर दिया है ।

उन्हों ने कहा कि हम औद्योगिकरण को बढावा देने के साथ साथ सू छ्येन के अनुपम पारिस्थितिकि वातावरण के संरक्षण को महत्व भी देते हैं । हमारे दूषित पानी निपटारे कारखाने का निर्माण शुरू होने वाला है , हम सब से ऊंचे मापदंड के आधार पर हमारा यह कारखाना निर्मित कर रहे हैं , क्योंकि स्थानीय जलसाधन का संरक्षण करना जरूरी है ।

वर्तमान में सू चओ और सू छ्येन दोनों शहरों के बीच सहयोग फलदायक रहा है , काफी संख्या में सू चओ उपक्रमियों ने सू छ्येन में कारोबार लगा दिये हैं । सू छ्येन शहर की नगर पालिका के आंकड़े के अनुसार गत अक्तूबर तक सू चओ उपक्रमियों ने सू छ्येन में 270 से अधिक 50 लाख य्वान पूंजी वाले धंधे लगाये हैं और अनुबंधित मूल्य 13 करोड़ य्वान से ज्यादा है ।