श्री कृष्ण मुरारी सिंह ' किसान ' बिहार के शेखपुरा के जाने-माने कवि हैं । इधर के वर्षों में कविता लिखने के अलावा हिन्दुस्थान , नव भारत टाइम्स और दैनिक जागरण जैसे प्रसिद्ध अखबारों में उन की एक हजार से अधिक रचनाएं प्रकाशित हुई हैं । मुरारी सिंह जी को चीन के प्रति गहरी मैत्रीपूर्ण भावना है । चीन-भारत मैत्री संगठन में उन की सक्रिय भूमिका नजर आती है और किसान श्रोता क्लब के अध्यक्ष की हैसियत से उन्हों ने चीन-भारत मैत्री को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान पेश किया है।
|