• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Thursday   may 15th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-11-27 16:28:00    
सी. आर .आई हिन्दी प्रसारण पर श्रोताओं की रायें और सुझाव

cri
अनेक श्रोताओं के पत्रों में सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रमों पर संक्षिप्त रायें लिखी गयी हैं , इन पत्रों में से कुछ अब यहां प्रस्तुत हैं ।

कुरूक्षेत्र हरियाणा के अमीत कुमार ने अपने पत्र में कहा कि मैं आप का नया श्रोता हूं । मैं ने आप का प्रसारण सुना , मुझे बहुत अच्छा लगा , आप का प्रसारण एकदम साफ और स्वच्छ सुनाई देता है । मुझे आप का प्रसारण बहुत अच्छा लगता है । परंतु मुझे आप का टाइम टेबल मालूम नहीं है , कृपया कर आप मुझे अपनी समय सारणी भेजने की कृपा करें ताकि आप का प्रसारण सही प्रकार से सुन सकूंगा ।

श्री अमीत कुमार का हम अपने नए श्रोता के रूप में स्वागत करते हैं , और उन के अनुरोध पर समय सारणी आदि सामग्री भेजी भी गई है । आशा है कि आप को मिल गयी और आगे नियमित रूप से सी .आर .आई हिन्दी कार्यक्रम सुनते रहेंगे ।

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के राजेश शर्मा का पत्र यह है , जिस में लिखा गया है कि मैं ने आप का कार्यक्रम रोज की तरह आज भी सुना , बहुत ही पसंद आया । सी .आर .आई की जितनी तारीफ की जाए, कम है । हर रेडियो सर्विस में नम्बर एक पर सी .आर .आई चल रहा है । और मेरा अनुमान है कि सब से ज्यादा श्रोता सी .आर.आई में ही होंगे , मेरे गांव के अधिक से ज्यादा लोग सी .आर .आई के श्रोता हैं . यह देख कर मैं बहुत ही प्रसन्न हुआ कि सी .आर .आई दिन ब दिन तरक्की की मंजिल की तरफ बढ़ रहा है ।

मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल के सिद्धार्थ सरकार का यह पत्र भी है , जिस में उन्हों ने यो कहा कि मैं आप लोगों का हिन्दी कार्यक्रम रोज सुनता हूं , आप लोगों का कार्यक्रम मुझे बहुत पसंद है ,इस में कोई गुंजाइश नहीं है । अच्छा होता , अगर आप का कार्यक्रम सूची हमें मिलता ।

सिद्धार्थ सरकार जी , आप को जरूर सी .आर .आई के हमारे हिन्दी कार्यक्रमों की सूची मिलेगी , हम ने इस कार्यक्रम की प्रस्तुति से पहले ही आप के नाम सामग्री भेजी थी , आशा है कि आप को मिल गया है।

अच्छा , यह तो आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के असरार अहमद आजमी का पत्र । उन्हों ने कहा कि रेडियो सी .आर .आई के हिन्दी प्रसारणों में विश्व भर से एवं भारत भर से नवीनतम रिपोर्ट, प्रमुख हस्तियों के साथ भेंट वार्ता से महत्वपूर्ण घटनाओं के घटना स्थल से रिपोर्ट एवं खेल कूद , सांस्कृतिक जीवन , चीन का इतिहास , तिब्बत के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी , चीनी गीत संगीत , हर तरह का कार्यक्रम सुनने को मिलता है । हम लोग प्रतिदिन आप का कार्यक्रम सुनते हैं और जानकारी हासिल करते हैं ।

मऊ उत्तर प्रदेश के जाहूर खान का जो पत्र आया है , वह यहां प्रस्तुत है । उन्हों ने लिखा है कि मुझे आप का हिन्दी कार्यक्रम बहुत अच्छा लगता है । जैसे हमारे मुहम्मदबाद गांव में पहले एक भी श्रोता नहीं था , लेकिन अब धीरे धीरे श्रोता बढ़ रहे हैं । आप का हिन्दी कार्यक्रम बहुत अच्छा लगता है और हमारे दोस्त भी आप का हिन्दी कार्यक्रम सुनते हैं और हमारे घर के सभी लोग आप का कार्यक्रम सुनते है तथा मिर्जा श्रोता क्लब के लोग भी खाली टाइम में आप के प्रसारण में लगे रहते हैं । आप से निवेदन करता हूं कि आप हमारे इस पत्र को जरूर कार्यक्रम में शामिल करें ।

मऊ उत्तर प्रदेश के खुर्सिद कमाल ने हमें पत्र लिख कर कहा कि मैं आप का हिन्दी कार्यक्रम बहुत ध्यान से सुनता हूं । और हमारे दोस्त भी आप का हिन्दी कार्यक्रम सुनते हैं । साथ ही हमारे घर के सभी लोग भी आप का हिन्दी कार्यक्रम पसंद करते हैं । हमारे पड़ोसी के लोग भी आप का कार्यक्रम सुनते हैं । हमारा क्लब खाली समय में आप के रेडियो प्रसारण के प्रचार में लगे रहते हैं । हमें आप का हिन्दी कार्यक्रम बहुत पसंद होता है ।

कानपुर उत्तर प्रदेश के तंवीर उल इसलाम का पत्र । उन्हों ने कहा कि मैं क्षमा चाहता हूं कि मेरे इस पत्र से आप का मूल्यवान समय नष्ट होगा , परन्तु आवश्यकता ही ऐसी है , जिस के लिए आप को कष्ट देना पड़ रहा है । मुझे चीन देश का इतिहास और संस्कृति जानने में बड़ी ही रूचि है । मैं आप के देश के विष्य में विस्तार से जानने केलिए जिज्ञासा रखता हूं । यदि आप के देश से कोई रेडियो हिन्दी में प्रसारित होता है , तो उस का भारत में स्थित कार्यालय का पता पत्रव्यवहार हेतु भेजने का कष्ट करें ।

हम श्री तंवीर का स्वागत करते हैं कि आप चाइना रेडियो इंटरनेशनल का हिन्दी कार्यक्रम भी सुन लें । हमारे पास श्रोता वाटिका है और वेबसाइट भी है , जिस से आप को चीन के बारे में जिज्ञासा पूरा करने का मौका मिलेगा । हम ने आप को जो श्रोता वाटिका भेजा है, जिस में हमारे और नई दिल्ली स्थित हमारे कार्यालय का पता है । आप उसे ध्यान से पढ़े। आप के नए पत्रों के इंतजार में हैं ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040