• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-12-25 13:00:49    
हिन्दी प्रसारण पर प्रतिक्रियाएं

cri

मऊ नाथ भंजन उत्तर प्रदेश के जीशान अहमद अंसारी ने पत्र लिख कर कहा कि आप का सभी कार्यक्रम चीन का भ्रमण , आप से मिले , खेल जगत , आज का तिब्बत , आप का पत्र मिला और आप की पसंद बहुत पसंद है । खेल जगत में खिलाड़ियों के इंटरव्यू शामिल किए जाए , प्रतियोगिता का परिणाम आप का पत्र मिला में बताया जाए , इस के अलावा जो कार्यक्रम के बीच में प्रश्न पूछा जाता है , जैसे आज का तिब्बत कार्यक्रम में शुरू हुए कितने साल हो चुके हैं , उस का समय एक माह के भीतर किया जाना चाहिए । आशा है कि आप मेरी बातों पर ध्यान दें ।

काल्क प्रसाद कीर्ति प्रिय हमारे सक्रिय और पुराने श्रोता हैं , उन्हों ने लगातार पत्र लिख कर सी .आर . आई के हिन्दी कार्यक्रमों पर अनेक पृष्टों में लिख कर भेजे हैं, अब उन का यह पत्र है , जो अन्य कई पत्रों के साथ आ पहुंचा है ।

आज मैं ने आप का प्रसारण सुना , जिस में कोमिनतांग पार्टी के अध्यक्ष और चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ की मुलाकातों का विषय है , उन का अर्थ चीन की मुख्यभूमि में थाइवान का मिलना दर्शाता है , जो चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की जीत तथा अमरीका आदि को करारा झटका महसूस होगा । चीनी नेता तङ श्यो फिंग की एक देश दो व्यवस्था की कड़ी में थाइवान जल्दी आ जाएगा , थाइवानी जनता के सिर यो गौरव से मुख्य भूमि के साथ ऊंचा होगा ।

कैम्पा काऊंटी की रिपोर्ट में मीनारों की चर्चा अच्छी लगी , एक नयी बात सुनी है कि मीनारें लड़की से बनायी गयी है , रिपोर्ट आश्चर्यजनक लगी , लकड़ी की मीनारें आज पहली बार सुनी । प्रसारण के लिए धन्यावाद ।

काल्क प्रसाद जी , आप ने चीन में लकड़ी से बनी मीनार के मसले को आश्चर्यजनक बताया , यह स्वाभाविक ही है , क्योंकि भारत में मीनार , स्तूप और राज महल आदि पत्थरों से निर्मित हुए हैं , लेकिन प्राचीन चीन में अधिकांश भवन निर्माण लकड़ी से बनाये गए थे , चीन में बहुत से प्राचीन पगोडा , ऊंची इमारतें और राजमहल आधारशिला में पत्थर से बनाये गए थे , पर ऊपर का भाग लकड़ी से बनाया गया था । बेशक चीन में पत्थर के मीनार , पगोडा और भवन भी मिलते हैं , लेकिन ज्यादातर प्राचीन भवन लकड़ी से बने हैं ।

कोआथ बिहार के सुनील केशरी के अनेक पत्र आए हैं , उन्होंने अपने पत्रों में सी .आर .आई हिन्दी कार्यक्रमों पर काफी अच्छी टीका टिप्पणी की है । अब जो कुछ यहां प्रस्तुत है।

श्याओ थांग जी द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक जीवन प्रोग्राम में संगरिला की यात्रा पर ले गई है . जहां बहुत ही सुन्दर आकर्षक रंगबिरंगी विभिन्न जातियों के सुन्दर दृश्य मन मोहक हैं , ठंडी ठंडी व बर्फिली पहाड़ें और चारों ओर प्राकृतिक हरियाली दिलचस्पी नजारे देते हैं । इस में रहने वाले हजारों किसानों के जीवन और वन जीव जंतु आकर्षक केन्द्र बिन्दु है । इस में ऊंचे ऊंचे पर्वत , कल कल करती हुई पयामी झीलें तो देखने लायक हैं । संगरिला की ऊंची ऊंची सड़के पर घूमने चढ़ने से मानो स्वर्ग का दर्शन हो गया हो । वास्तव में संगरिला एक विशेष भौगोलिक प्राकृतिक सुन्दरता का स्थान है । मुख्यतः चार धर्मों के लोग एक साथ रहते हैं वे सभी इंसाफी और ईमानदार हैं , वहां विभिन्न धर्मों की सांस्कृतिक संसाधनों की कोई कमी नहीं है , दो मशहूर मठ भी है , बौध धर्म के लोग इसे छोटा पोताला महल मानते हैं । इतना दिलचस्प जगह है कहने से घूमने पर ज्यादा मजा आ जाएगा । बस मेरा ख्याब है कि मैं भी स्वर्ग जैसे संगरिला पहुंच जाऊं।

मऊ उत्तर प्रदेश के मोहम्मद हसन ने हमें लिखे पत्र में कहा कि चाइना रेडियो इंटरनेशनल सी आर आई का हिन्दी प्रसारण प्रसारित करने वाले सभी संचालकों एवं सभी बहनों और भाइयों तथा सी .आर .आई का हिन्दी प्रसारण सुनने वाले सभी श्रोताओं को मेरा प्रेम भरा प्रणाम , आप का कार्यक्रम चीन का भ्रमण , आप का पत्र मिला , गीत संगीत, आप की पसंद , आज का तिब्बत और चीनी बोलना सीखे आप के सभी कार्यक्रम जानकारी से भरपूर होते हैं । आप का कार्यक्रम सुनने से हमारे ज्ञान में अधिक से अधिक बढ़ोतरी होती है ।मैं आप से निवेदन करता हूं कि आप मेरे इस छोटे से पत्र को अपने कार्यक्रम में उचित से उचित स्थान दें , मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप का कार्यक्रम दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करे ।

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के विवेक ओबोरो ने सी .आर .आई हिन्दी सेवा के नाम लिखे पत्र में कहा कि मैं आप का सी आर आई कार्यक्रम का श्रोता हूं । अगर कार्यक्रम को रोजाना सुना करता हूं । अगर थोड़ा आप लोग भी साथ दें , तो मैं भविष्य में भी नियमित रूप से सुनता रहूंगा ।

सी आर आई के कार्यक्रमों में मेरे पसंद के कार्यक्रम आज का तिब्बत , चीनी बोलना सीखे , शिक्षा , स्वास्थ्य व विज्ञान , चीनी गीत संगीत और सब से ज्यादा पसंद आप की पसंद कार्यक्रम है । और सवाल जवाब भी मुझे पसंद है । अगर सवाल जवाल के पेपर छापे जाते है तो हमारे क्लब को अवश्य भेजे , ताकि मैं भी प्रश्न प्रतियोगिता में भाग ले सकूं ।

हमें आप की पसंदमें धूम का गीत सुनाएं , हमारे हिन्दुस्तान में हर तरफ धूम का ही गीत सुनते हैं , यह धूम का गीत सभी श्रोताएं सुनेंगे ,तो भी बहुत प्रसन्न होंगे ।