• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-12-15 16:23:37    
आजमी पेइचिंग यात्रा में---दूसरा भाग

cri

कल शाम को तीन बजे CRI हिन्दी कार्यक्रम में जब मैं स्टाफ भाई बहनों से मिला, तो खुशी को ठिकाना नहीं था। सभी लोगों ने गर्म जोशी से मेरा स्वागत किया, ऐसा नहीं लग रहा था कि मैं उन से पहली बार मिल रहा हूं। पत्र के माध्यम से लगभग सभी CRI हिन्दी के सहयोगी मुझे जानते थे और प्रसारण के माध्यम से सभी उद्धोषकों उद्धोषिकाओं को मैं जानता था। नये पुराने सहकर्मियों से सक्रीय CRI हिन्दी विभाग में समपूर्ण एकता एवं बंधुता दिखी। श्री हुमीन जी के नेतृत्व में सभी कर्मी बेहद खुश और सक्रीय नज़र आये। नये पुराने छोटे बड़े का कोई भेड़भाव नहीं है। श्री हुमीन जी विभाग अध्यक्ष होने के बावजूद, सब के साथ ऐसे मिलजुल कर कार्य करते हैं कि देखकर कोई नहीं बता सकता कि आप चीफ़ है। CRI हिन्दी के सभी कर्मियों के अन्दर काम करने की भारी लगन नज़र आई, कम कर्मी के बावजूद. युद्ध स्तर पर काम हो रहा है। नये कर्मी जो हिन्दी कम जानते हैं, या दिन की हिन्दी कुछ कमजोर है, वह लोग भारी मेहनत कर रहे हैं। सभी कर्मी के डेस्क पर अलग अलग कमप्यूटर सहित सभी आवश्यक सामान है। श्रोताओं की भारी संख्या में चिट्ठियां एवं प्रशनावली नज़र आई। चिठीयों एवं प्रश्नावली की संख्या इतनी है, प्रश्नावली को निपटाने काम तेज़ी से चल रहा है। आफिस का मंजर बिलकुल परिवार जैसा है, प्यार स्नेह का मंडिर कहा जाये तो गलत नहीं होगा।