• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International

• पेइचिंग ने पैरा ऑलंपिक की प्रशिक्षण कार्यवाही आयोजित की
विस्तृत>>
• पेइचिंग ने पैरा ऑलंपिक की प्रशिक्षण कार्यवाही आयोजित की
• सौभाग्य पेइचिंग नामक हैंडबॉल प्रतियोगिता से चीन में हैंडबॉल खेल के विकास को आगे बढ़ाया गया
• विभिन्न देशों के खिलाड़ी वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपियाड की तैयारी में संलग्न हैं
• तिब्बती पुलिस श्री त्सेरन की प्रतीक्षा
• चीनी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय टेबल-टेनिस संघ ने पेशेवर प्रतियोगिता में कामयाबी हासिल की
• पेइचिंग ऑलंपियाड के सहायक आयोजक शहर
• चीनी कलात्मक जिम्नास्टिक में जातीय विशेषता से प्रगति हासिल हुई
• ऑलंपियाड के उद्घाटन समारोह का तैयारी कार्य
विस्तृत>>
चित्र

पेइचिंग ओलिंपिक
खबरें
• पेइचिंग ऑलंपियाड व्यायामशाला का निर्माण कार्य संतोषजनक
• पेइचिंग 26 ओलम्पिक सांस्कृतिक चौकों को नागरिकों के लिए निशुल्क खोलेगा
• चीन की विभिन्न वित्तीय संस्थाए पेइचिंग ओलम्पिक के लिए पूर्ण इलैक्ट्रोनिक वित्तीय सेवा प्रदान करेगी
• श्री वर्ब्रुगन का कहना है कि पेइचिंग ऑलंपियाड चीन को मूल्यवान संपत्ति प्रदान करेगा
• पेइचिंग ऑलंपियाड के दौरान माल व सेवा दाम को अति महंगा होने से रोका जाएगा
• पेइचिंग ऑलंपियाड के लिए अभी तक 36 स्डेडियमों का निर्माण समाप्त
• पेइचिंग में ऑलंपिक और पैरा ऑलंपिक के स्वयं सेवकों का प्रशिक्षण
• चीन आँलम्पियाड के खाद्य पदार्थों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिये कदम उठायेगा
• पेइचिंग ऑलिंपियाड के विभिन्न सार्वजनिक सुरक्षा कार्य सुभीतापूर्ण हो रहे हैं
• चीनी मौसम ब्यूरो पेइचिंग ऑलंपियाड के लिए सब से ऊंचे स्तर की सेवा प्रदान करेगा
विस्तृत>>
रिपोर्टें
• पेइचिंग ने पैरा ऑलंपिक की प्रशिक्षण कार्यवाही आयोजित की
छह महीने के बाद सन् 2008 पैराऑलंपिक चीन के पेइचिंग में शुरू होगा। हर पैराऑलंपिक विश्व के विकलांग खिलाड़ियों का एक बड़ा खेल समारोह है। पैरा ऑलंपिक चीन में विकलांग खेल आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण मौका भी है। पैराऑलंपिक को सफलता से आयोजित करने के लिए पेइचिंग सक्रिय रुप से तैयारी कार्य रहा है और चौतरफा प्रशिक्षण कार्य भी कर रहा है।
• सौभाग्य पेइचिंग नामक हैंडबॉल प्रतियोगिता से चीन में हैंडबॉल खेल के विकास को आगे बढ़ाया गया
वर्ष 2008 सौभाग्य पेइचिंग हैंडबॉल प्रतियोगिता पेइचिंग के ऑलंपिक खेलकूद केंद्र और राष्ट्रीय खेलकूद व्यायामशाला में आयोजित हो रही है । मौजूदा प्रतियोगिता का प्रमुख मकसद संस्थापनों, प्रतियोगिता के प्रचलन , मीडिया सेवा और सुरक्षा आदि क्षेत्रों में इन व्यायामशालाओं की जांच करना है ।
• विभिन्न देशों के खिलाड़ी वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपियाड की तैयारी में संलग्न हैं
पेइचिंग समय के अनुसार वर्ष 2008 की पहली जनवरी के शून्य बजे पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह के उद्घाटन व समापन समारोहों के जनरल निर्देशक श्री चांग यी मो और अनेक मशहूर खिलाड़ियों के साथ चीनी शताब्दी समारक में नए वर्ष की घंटी बजायी ।
• तिब्बती पुलिस श्री त्सेरन की प्रतीक्षा
तिब्बती पुलिस त्सेरन को गत अगस्त माह में पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह के लिए मशाल रिले के उम्मीदवार निश्चित किया गया । तभी से वे रोज दौड़ने का ज्यादा अभ्यास करने लगे । तिब्बती बंधु त्सेरन ने कहा कि अगर पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह के मशाल रिले का सदस्य बन गया, तो उन के लिए यह दूसरी बार होगी कि वे चीन का प्रतिनिधित्व करें ।
• चीनी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय टेबल-टेनिस संघ ने पेशेवर प्रतियोगिता में कामयाबी हासिल की
वर्ष 2007 सौभाग्य पेइचिंग नामक अंतरराष्ट्रीय टेबल-टेनिस संग की पेशेवर प्रतियोगिता हाल में चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित हुई, जिस में अंतरराष्ट्रीय टेबल-टेनिस का उच्च स्तर दिखाई पड़ा। चीनी खिलाड़ियों ने चार इवेंटों में स्वर्ण-पदक हासिल किए और अपनी शक्ति दिखायी। चीनी खिलाड़ियों ने अगले वर्ष आयोजित होने वाले पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह के लिए विश्वास व्यक्त किया है।
• पेइचिंग ऑलंपियाड के सहायक आयोजक शहर
वर्ष 2008—पेइचिंग ऑलंपियाड के दौरान ज्यादातर मैच पेइचिंग में आयोजित किए जाएंगे,लेकिन जलवायु और भू-स्थिति के कारण कुछ मैच पेइंचिग के बाहर के स्थानों में भी आयोजित होंगे।थ्यैनचिन,छिंगताओ,शांघाई और शनयांग में फुटबॉल मैचों का आयोजन होगा।
• चीनी कलात्मक जिम्नास्टिक में जातीय विशेषता से प्रगति हासिल हुई
वर्ष 2007 सौभाग्य पेइचिंग नामक कलात्मक जिम्नास्टिक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता कुछ समय पूर्व पेइचिंग उद्योग विश्वविद्यालय में समाप्त हुई । रूसी टीम ने व्यक्तिगत व सामूहिक इवेंटों की दो चैंपिंयनशिप जीतीं । उल्लेखनीय बात है कि चीनी टीम ने सामूहिक इवेंट में विशेष जातीय शैली से कांस्य पदक जीता और इतिहास में एक रिकॉर्ड बनाया ।
• ऑलंपियाड के उद्घाटन समारोह का तैयारी कार्य
पेइचिंग ऑलंपियाड के सभी तैयारी कार्यों को पेइचिंग नागरिकों व चीनी नागरिकों का ज़ोरदार समर्थन मिला है। यह पेइचिंग ऑलंपियाड के स्वयं सेवकों के भरती कार्य में पूरी तरह से प्रतिबिंबित हुआ है। पेइचिंग ऑलंपियाड को लगभग एक लाख स्वयं सेवक चाहिएं।
• पेइचिंग ऑलंपियाड का तैयारी कार्य
पेइचिंग ऑलंपियाड वर्ष 2008 के 8 अगस्त से 24 अगस्त तक चीन में आयोजित होगा। अब पेइचिंग ऑलंपियाड के आरंभ होने में केवल एक साल के कम का समय रह गया है। पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन कमेटी के उप कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री वांग वेई ने हाल में पेइचिंग ऑलंपियाड के तैयारी कार्य का परिचय दिया।
• 2008 पेइचिंग ओलिंपियाड के दौरान यातायात सेवा की गारंटी
2008 पेइचिंग ओलिंपियाड का दिन नजदीक आने के साथ साथ पेइचिंग की यातायात स्थिति भी लोगों का ध्यानाकर्षण केन्द्र बन गया । 13 तारीख को पेइचिंग ओलिंपिक प्रेस केन्द्र द्वारा आयोजित न्यूज ब्रिफींग में पेइचिंग यातायात कमेटी के उप प्रधान श्री ल्यू शाओ मिंग ने कहा कि 2008 पेइचिंग ओलिंपियाड के आयोजन के दौरान शहर की यातायात सेवा सुनिश्चित होगी ।
विस्तृत>>
ओलिंपिक शुभंकर
• चीन पेइचिंग आलंपिक की सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा को निश्चित करेगा

• शुभंकर फुवा की आकृतियां

• पेइचिंग आप का स्वागत करता है

• पेइचिंग ओलिंपिक शुभंकर बेबे

• पेइचिंग ओलिंपिक शुभंकर च्येङच्येङ

• पेइचिंग ओलिंपिक शुभंकर ह्वानह्वान

• पेइचिंग ओलिंपिक शुभंकर यङयङ

• पेइचिंग ओलिंपिक शुभंकर नीनी
विस्तृत>>
ओलिंपिक इतिहास
• चीन और शीतकालीन ऑलम्पियाड – कठिन मंजिल पर भविष्य उज्जवल
• वर्ष 1979 में चीन ने ऑलम्पियाड में फिर से भाग लेने के बाद ऑलम्पियाड प्रतियोगिता के लिये सकारात्मक तैयारी शुरू की
• सियोल ऑलंपिक–चीन असफलता पर विचार करने लगा
• ||ऑलम्पियाड के आवेदन का पदचिन्ह – दो बार आवेदन पेश कर सफलता प्राप्त
• चीन में ऑलंपियाड का प्रारम्भिक इतिहास
विस्तृत>>
सचित्र इतिहास वृत्तांत
पिछले छह ओलिंपियाडों में चीन की स्वर्ण पदक तालिका
ओलिंपिक संगीत
ज्वाला
रीच
ज्वाला को दो
हाथ में हाथ
बार्सेलोना
अमिगोस पारा सेंपरे
विस्तृत>>