• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-30 09:06:59    
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की अनुशासन निरीक्षण संस्था, लोकतात्रिक केंद्रीकरण व्यवस्था

cri

आज उत्तर प्रदेश के अनिल कुमार द्विवेदी,मधु द्विवेदी और विकास नगर दिल्ली के अविनाश सिंह के प्रश्नों का उत्तर दिया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के अनिल कुमार द्विवेदी,मधु द्विवेदी जानना चाहते हैं कि चीन में प्रथम रेडियो तथा टीवी प्रसार कब प्रारंभ हुआ?

चीन में प्रथम रेडियो स्टेशन चाइना नेशनल रेडियो है,जो देश का सब से बड़ा प्रतिष्ठित रेडियो स्टेशन है।इस का प्रसारण 30 दिसम्बर 1940 को यैनआन में शुरू हुआ।उस समय उस का नाम यैनआन सिंगह्वा रेडियो स्टेशन था।5 सितम्बर 1949 को इस का नाम बदलकर आज का नाम यानी चाइना नेशनल रेडियो हो गया।

इस समय यह रेडियो स्टेशन 8 चैनलों के 156 घंटों के रोजाना कार्यक्रमों को उपग्रह के जरिए प्रसारित करता है।हान भाषा के अलावा मंगोल,वेवूर,तिब्बती,कज्जाक और कोरियाई जैसी 5 अल्पसंख्यक जातियों की भाषाओं में भी वह कार्यक्रम प्रसारित करता है।

चीन में प्रथम टीवी स्टेशन चीनी केंद्रीय टीवी स्टेशन यानी सीसीटीवी है।उस ने सितम्बर 1958 में औपचारिक तौर पर काम करना शुरू किया था ।अब वह चीन का सब से पुराना व सब से बड़ा टीवी स्टेशन है और उस के दर्शकों की सख्या चीन के अन्य टीवी स्टेशनों की अपेक्षा कहीं ज्यादा है। सीसीटीवी में इस समय चीनी कार्यक्रमों के 14 चैनल औऱ अंग्रेजी का 1 चैनल है,जिन पर प्रतिदिन कोई 250 घंटों के कार्यक्रम प्रसारित होते हैं।कार्यक्रमों में देश-विदेश के समाचार,सामयिक चर्चा,अर्थतंत्र,कृषि,संस्कृति,कानून,कला,खेलकूद आदि समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी रिपोर्टें तथा फिल्में प्रसारित की जाती हैं। देश के लगभग 90 प्रतिशत इलाकों के कोई 1.3 अरब दर्शक इन कार्यक्रमों को देख सकते हैं।

अनिल कुमार द्विवेदी और मधु द्विवेदी का यह भी प्रश्न है चीन में क्या फांसी की सजा दी जाती है ?

चीन में मौत की सजा की व्यवस्था लागू है। आम तौर पर हत्यारों को यह सजा मिलती है।देश को भारी नुकसान पहुंचाने और समाज में कुप्रभाव डालकर गंभीर दुष्परिमाण पैदा करने वाले अपराधी भी इस सजा से अछूते नहीं रहते हैं।

विकास नगर दिल्ली के अविनाश सिंह पूछते हैं कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की अनुशासन निरीक्षण संस्था कौन सी संस्था है?

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की अनुशासन निरीक्षण संस्था पार्टी के संगठनों और पार्टी-सदस्यों द्वारा पार्टी के अनुशासन का पालन किए जाने की स्थिति पर निगरानी व उस की जांच करने और पार्टी के अनुशासन का उल्लंघन करने वाले पार्टी-संगठनों व पार्टी-सदस्यों को अनुशासित सजा देने की संस्था है।उसे निगरानी व जांच करने का अधिकार,मामला दर्ज करने का अधिकार,सर्वेक्षण का अधिकार,सुझाव देने का अधिकार,सजा देने का अधिकार,पार्टी-नियम बनाने का अधिकार प्राप्त है।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की अनुशासन निरीक्षण संस्था में केंद्रीय अनुशासन निरीक्षण समिति,विभिन्न स्तरों की क्षेत्रीय अनुशासन निरीक्षण समितियां और बुनियादी निकाय वाली अनुशासन निरीक्षण समितियां शामिल हैं।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की विभिन्न स्तरीय अनुशासन निरीक्षण समितियों का मुख्य कर्तव्य है पार्टी के चार्टर व पार्टी के अन्य कानून-नियमों की रक्षा करना,पार्टी की नीतियों,सिद्धांतों व प्रस्तावों के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लेना और पार्टी की कमेटियों का पार्टी की स्वस्थ कार्यशैली मजबूत करने और भ्रष्टाचार विरोधी कार्य चलाने में साथ देना।

अविनाश सिंह का यह भी सवाल है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का बुनियादी सांगठनिक सिद्धांत क्या है?

लोकतांत्रिक केंद्रीकरण-व्यवस्था चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का बुनियादी सांगठनिक सिद्धांत नेतृत्वकारी प्रणाली है।उस का अर्थ है लोकतंत्र पर आधारित केंद्रीकरण और केंद्रीकरण के निर्दशन में चलने वाले लोकतंत्र का संगम। इस व्यवस्था के तहत लोकतंत्र केंद्रीकरण की पूर्वशर्त एवं बुनियाद है और केंद्रीकरण लोकतंत्र के निर्देशन के परिणाम है।इस व्यवस्था पर कायम रहने का लक्ष्य पार्टी के भीतर केंद्रीकरण के साथ-साथ लोकतंत्र होने,अनुशासन के साथ-साथ स्वतंत्रता होने,सामूहिक इच्छा के साथ-साथ व्यक्तिगत खुशी होने का राजनीतिक माहौल तैयार करना है।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के चार्टर में लोकतांत्रिक केंद्रीकरण-व्यवस्था संबंधी इस तरह का स्पष्ट सिद्धांत निर्धारित किया गया है कि पार्टी-सदस्यों को पार्टी-संगठनों की माननी चाहिए,

अल्पसंख्यकों को बहुसंख्यकों की माननी चाहिए,निचले स्तरों को ऊपरी स्तरों की माननी चाहिए,पार्टी के क्षेत्रीय संगठनों को पार्टी की राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा और केंद्रीय कमेटी की माननी चाहिए,ऊपरी स्तरों को अक्सर निचले स्तरों की रायें सुननी चाहिएं और उन के द्वारा प्रस्तुत सवालों का समय रहते समाधान करना चाहिए।