2008-12-18 09:08:40

तिब्बत स्वायत प्रदेश के उपाध्यक्षदेजी ने कहा कि रुपांतरण व खुलेपन से तिब्बती समाज में भारी परिवर्तन आया है

 तिब्बत स्वायत प्रदेश के उपाध्यक्ष देजी ने हाल में ल्हासा में कहा कि चीन में रुपांतरण व खुलेपन की नीति के लागू होने के पिछले 30 वर्षों में तिब्बत के समाज में भारी परिवर्तन आया है।

देजी ने तिब्बती चिकित्सा व्यवस्था द्वारा रुपांतरण व खुलेपन की नीति के लागू होने की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक संगोष्ठी में कहा कि पिछले 30 वर्षों में तिब्बत की सामाजिक उत्पादन शक्ति को भारी मुक्ति व विकास मिला है।

आंकड़े बताते हैं कि गत वर्ष तिब्बत में जी डी पी 34 अरब से ज्यादा चीनी य्वान तक पहुंच गई है, जो वर्ष 1978 की तुलना में लगभग 16 गुना अधिक है। वर्ष 2001 में तिब्बत के अर्थतंत्र में क्रमशः सात वर्षों में 12 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि गति को बरकरार रखा गया है।(श्याओयांग)