2008-12-24 18:20:56

तिब्बत में 90 प्रतिशत से ज्यादा उच्च शिक्षालयों के विद्यार्थियों ने रोजगारी मिली है

चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश के अध्यक्ष श्री श्यांग बा पिनस्वो ने हाल में आयोजित तिब्बती आर्थिक कार्य सम्मेलन में कहा कि इस वर्ष चीन के तिब्बत ने सक्रिय रोजगारी की नीति अपनायी है और उच्च शिक्षालयों के विद्यार्थियों की रोजगार दर 90 प्रतिशत से ज्यादा पहुंची है।

इस वर्ष चीन के तिब्बत में कुल 11 हजार से ज्यादा उच्च शिक्षालयों के स्नातक हैं, जो वर्ष 2007 की तुलना में 3100 से ज्यादा हैं और इतिहास में एक रिकॉर्ड भी है।

तिब्बत के उच्च शिक्षालयों के संबंधित रोजगारी कार्य विभाग परीक्षा से सरकारी कर्मचारियों और विशेष तकनीशियनों को भर्ती करते हैं, शिक्षा, कृषि, चिकित्सा व गरीबी उन्मूलन कार्य के कर्मचारियों को भर्ती करते हैं और पश्चिमी भाग की योजना का आयोजन करने आदि तरीकों से तिब्बती उच्च शिक्षालयों के 9400 तिब्बती उच्च शिक्षालयों के स्नातकों को रोजगारी पाने को मदद देते हैं। इस के अलावा, तिब्बत विभिन्न उदारता नीतियां भी बनायीं और तिब्बती उच्च शिक्षालयों के स्नातकों को भर्ती करने वाली कारोबारों को पुरस्कार देता है। कारोबार को हर एक स्नातक भर्ती करने के लिए 20 हजार चीनी य्वान का इनाम प्रदान किया जाता है। (श्याओयांग)