चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश की प्रतिनिधि सभा कमेटी के उप प्रधान श्री अर्देनेस ने नौ तारीख को ल्हासा में मीडिया से कहा कि हाल में तिब्बत में चुनाव से चुने गये 34 हजार से ज्यादा प्रतिनिधियों में से तिब्बती जाति तथा अन्य जातियों की संख्या 94 प्रतिशत से ज्यादा रही है।
श्री अर्देनेस ने कहा कि तिब्बत में जातीय क्षेत्रीय स्वशासन व्यवस्था के लागू होने के बाद, विशेषकर रुपांतरण व खुलेपन की नीति के लागू होने के पिछले 30 वर्षों में तिब्बती जाति तथा अन्य अल्पसंख्यक जातियों द्वारा लोगों द्वारा अपने राजनीतिक अधिकारों का इस्तेमाल करने की संख्या बढ़ी है। अपने नवीनतम आंकड़ों से जाहिर है कि हाल में तिब्बत स्वायत प्रदेश में तिब्बती तथा अन्य जातियों के लोगों की संख्या कुल आबादी के 95 प्रतिशत से भी ज्यादा है।(श्याओयांग)