मशहूर चीनी ऐतिहासिक व सांस्कृतिक सड़क चुनने वाली प्रथम गतिविधि का परिणाम हाल में घोषित हुआ । तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा की बार्खोर सड़क दस मशहूर सड़कों में से एक बन गयी ।
सूत्रों के अनुसार, इस गतिविधि में कुल 200 सड़कें शामिल हैं । अंत में विशेषज्ञों के आकलन और सार्वजनिक मतदान के जरिए दस सड़कें चुनी गईं।
पता चला है कि बार्खोर सड़क तिब्बत की राजधानी ल्हासा में सब से प्राचीन सड़क है, जिस का इतिहास कोई 1300 से ज्यादा वर्ष पुराना है । यहां जोखान मठ स्थित है, अनेक सालों से तिब्बती लामा बौद्ध धर्म के बड़ी तादाद में अनुयायी इस मठ का चक्कर लगाकर सूत्र चक्र घुमाते आये हैं , अतः यहां धीरे-धीरे एक सड़क का रुप नजर आया बन गया , बार्खोर सड़क का नाम इसी से आया है ।
आज दस हज़ार वर्गमीटर वाली बाखोर सड़क पर 29 महत्वपूर्ण सांस्कृतिक अवशेष और प्राचीन वास्तु शैलियों से युक्त 56 आंगन सुरक्षित हैं । इस सड़क पर 1500 दुकानें है, जहां बुद्ध मूर्तियां, थांगखा चित्र, सूत्र ग्रंथ और हादा वगैरह माल बेचे जाते हैं । (श्याओ थांग)