• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International

चीन में तिब्बती
तिब्बती जाति चीन के 55 अल्पसंख्यक जातियों में से एक है, जिस की जन संख्या 45 लाख 90 हजार है, जो मुख्य रुप से विश्व की छत माना जाने वाले छिंगहाई तिब्बती पठार पर रहते हैं, यानी वे लोग चीन के तिबब्त स्वायत प्रदेश, छिंग हाई प्रांत के हाई पेई, ह्वांग नान, हाई नान, क्वो रो और य्वू शू तिब्बती स्वायत प्रिफेक्चरों, हाई शी मंगोलियाई जाति और तिब्बती जाति प्रिफेक्चर, सी छ्वान प्रांत के आ बा और गेन ज़ी तिब्बती प्रिफेक्चरों और मू ली तिब्बी काऊंटी, य्वन नान प्रांत के दी छींग तिब्बती प्रिफेक्चर, गेन सू प्रांत के गेन नान तिब्बती प्रिफेक्चर और थ्येन जू तिब्बती प्रिफेक्चर आदि जगहों में ठहरते हैं।
• छिंगहाई तिब्बत रेल लाइन पर पटरी बिछाने का काम पूरा
• मस्को में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 40 वीं वर्षगांठ पर बैठक
• नयी दिल्ली में तिब्बती चित्र प्रदर्शनी उद्घाटित हुई
• चीन का तिब्बती संस्कृति सप्ताह रोम में उद्घाटित हुआ
• तिब्बत स्वायत प्रदेश की स्थापना की 40 वीं वर्षगांट की चित्र प्रदर्शनी
• चीन की राजकीय संस्थाओं  ने तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 40वीं वर्षकांठ पर बधाई संदेश भेजा
• श्री जा छिंग लिन ने तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 40 वीं वर्षगांठ के जश्न में भाषण दिया
• तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 40 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शानदार समारोह लहासा में आयोजित हुआ
• तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 40 वीं वर्षगांठ पर चीनी जन दैनिक का संपादकीय प्रकाशित
• श्री रेतीः तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की स्थापना के पिछले 40 सालों में शिक्षा कार्य में  उल्लेखनीय प्रगतियां
विस्तृत>>
• तिब्बत की सहायता करने वाले भीतरी कर्मचारियों के तिब्बत से अपार प्यार
तिब्बत के शिकाज़े प्रिफ़ैक्चर की या तोंग कांउटी के कम्युनिस्ट पार्टी कमेटी के उप सचिव श्री शी वन छिंग शांग हाई से आए कर्मचारी हैं । तिब्बत आने के बाद उन्हें यहां की विशेष सुन्दरता बड़ी आकृष्ट हुई , उन्होंने कहा कि तिब्बत के सुन्दर प्राकृतिक दृश्य और सीधे सादे स्वभाव वाले तिब्बती बंधुओं के प्रति उन का गहरा प्यार है ।
• तिब्बत के शिक्षा कार्य की सहायता
पर्यटन के लिए तिब्बत एक अच्छी जगह है, लेकिन यहां का विशेष पठारी मौसम, सुर्य की तेज धूप और कम आक्सिजन का वातावरण लोगों के स्वास्थ्य के लिए चुनौती है, विशेषकर चीन के भीतरी इलाके से आए लोगों के लिए तिबब्त में रहना बहुत कठिन होता है ।
• तिब्बत की सहायता वाले कर्मचारी ह होंग जी की कहानी
तिब्बत की गरीबी और पिछड़पन को दूर करने के लिए वर्ष 1980 में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति ने तिब्बत कार्य संबंधी चार बैठकें बुलायीं, जिन में समूचे देश से तिब्बत को सहायता देने का ढांचा तया किया गया। पार्टी की इस नीति से प्रेरित हो कर देश के भीतरी इलाके से बड़ी संख्या में कर्मचारी तिब्बत आये और उन्होंने तिब्बत के विकास के लिए अपना योगदान किया ।
• नेपाली नागरिकों की आंखों में तिब्बत
इधर के सालों में अनेक भारतीय व नेपाली चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में तीर्थ-पर्यटन या व्यापार करने आये। अपनी हाल की तिब्बत यात्रा के दौरान मेरी कई नेपालियों से मुलाकात हुई। इन लोगों में से कुछ तिब्बत व्यापार के सिलसिले में पहुंचे तो कुछ पर्यटन के लिए। तिब्बत में कुछ समय से रह रहे या फिर केवल यात्रा कर रहे इन सभी लोगों को तिब्बत से गहरा प्यार है।
• फाला जागिर का पुराने भूदास मी मातुन चू की कहानी
70 वर्षीय मी मा तुन चू बान जयूलुन बू गांव में एक साधारण वासी है । 13 वर्ष की उम्र में वह फाला जागिर में भूदास बन गई थी । भूदास बनने के समय मी मा तुन चू का जीवन स्तर बहुत नीचा था, हर रोज़ उस की आमदनी सिर्फ़ एक चमची का जानबा नामक तिब्बती खाना और थोड़ा सा तिबब्ती जौ का मदिरा था, और इतनी ही कम चीजों से मी मा तुन चू को अपने बच्चों को पालना पड़ता था ।
विस्तृत>>

तिब्बत की सहायता वाले ह होंग जी

बासोंग झील में त्सो जोंग मठ का दौरा

सुन्दर बासोंग झील की सैर

ल्हासा में सागादावा उत्सव की खुशियां
विस्तृत>>

भीतरी कर्मचारियों के तिब्बत से अपार प्यार

तिब्बत के शिक्षा कार्य की सहायता

नेपाली नागरिकों की आंखों में तिब्बत

पुराने भूदास मीमातुनचू की कहानी
विस्तृत>>
• तिब्बत की सहायता करने वाले भीतरी कर्मचारियों के तिब्बत से अपार प्यार
• तिब्बत के शिक्षा कार्य पर चीन के भीतरी इलाके की सहायता
• तिब्बत की सहायता वाले कर्मचारी ह होंग जी की कहानी
• नेपाली नागरिकों की आंखों में तिब्बत
• फाला जागिर का पुराने भूदास मी मातुन चू की कहानी
• पुराने जमाने के तिब्बती भूदासों के आज का सुखमय जीवन
• पुराने जमाने में फाला जागिर के भूदासों का कठोर जीवन
• तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में बहुभाषी शिक्षा का विकास
• शिकाज़े में फाला जागिर का दौरा
• बासोंग झील में त्सो जोंग मठ का दौरा
विस्तृत>>

तिब्बत की सहायता करने वाले भीतरी कर्मचारियों के तिब्बत से अपार प्यार