• इक दिल दो हैं तलबदार • मेरा प्यार भी तू है
• मेरे संग गा • इतना है तुम से प्यार
• न तुम हमें जानो न हम तुम्हें जानें मगर लगता है • तुम बिन जीवन कैसे बीता पूछो मेरे दिल से हाए
• तेरी बिंदिया रे • रतिया कारी कारी रतिया रात हमारी तो चांद की सहेली है
• तुम्हीं तो मेरी पूजा हो तुम्हें दिल में बसाया है • दुनिया में हम आएं हैं तो जीना ही पड़ेगा
• लो आ गई उन की याद • दिल की कहानी रंग लाई है
• ज़रा हौले-हौले चलो मेरे साजना • होठों पे हंसी
• ए मुहब्बत मेरी • मेरे घर आई एक नहीं परी
• जीना यहां मरना यहां इस के सिवा जाना कहां • जाने ना नजर पहचाने जिगर यह कौन जो दिल पर छाया
• किसी की मुस्कराहटों पे हो निसार • हम आज कहीं दिल खो बैठे
• दिल की नजर से नजरों के दिल से • डम-डम डिगा-डिगा मौसम भीगा-भीगा
• मन मोह मन में हो तुम्हीं • कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है
• इक सूरत प्यारी • हैं सब से मधुर वो गीत
• तेरी चमकती आंखों में • अल्ला तेरो नाम
• चली कौन से देश गुजरिया तू सज धज के • गया अंधेरा हुआ उजारा, चमका-चमका सुबह का तारा
• गम की अंधेरी रात में • जलते हैं जिस के लिए
• नज़र उठा कि यह मौसम रहे न रहे • छुपने वाले सामने आ
• मेरा बदली में छिप गया चांद रे • घड़ी-घड़ी मेरा दिल धड़के, क्यूं धड़के
• अभी न जाओ छोड़ कर कि दिल अभी भरा नहीं • गाता रहे मेरा दिल, तू ही मेरी मंजिल
• मेरे बचपन के साथी मुझे भूल न जाना • दुख भरे दिन बीते रे भैय्या
• मेरे महबूब तुझे मेरी मोहब्बत की कसम • मोहे भूल गए सांवरिया
• सावन के बादलों • अंखिया मिला के जिया भरमा के चले नहीं जाना ओहो चले नहीं जाना
• इंसाफ की डगर पे बच्चो दिखाओ चल के • जब रात है ऐसी मतवाली फिर सुबह का आलम क्या होगा
• ओ दुनिया के रखवाले सुन दर्द भरे मेरे नाले • ख्वाब हो तुम या कोई हकीकत कौन हो तुम यह बतलाओ
• आ के दर्द जवां है सजना बाहों में ले ले मुझे • ओ दय्या दय्या रे चढ़ गयो पापी बिछुआ
• कल के सपने आज भी आना • सावन की घटा
• मनमोहन मन में हो तुम्हीं मोरे अंग अंग • अभी न जाओ छोड़ कर कि दिल अभी भरा नहीं
• आओ हुजूर तुम को सितारों में ले चलूं • मेरे साजन हैं उस पार
• हुजुरे वाला जो होगी इज़ाजत तो हम यह सारे जहां से कह दें • तौबा यह मतवाली चाल
• यह रात भीगी-भीगी यह मस्त • बहारों फूल बरसाओ
विस्तृत>>