2009-06-08 11:09:57

कोआथ बिहार के सैयद अली सईद और शबाना सईद का सवाल

 सैयद अली सईद और शबाना सईद ने इस बार पूछा है कि सी.आर.आई से सब से पहला प्रसारण कब हुआ था और हिन्दी का प्रसारण कब से शुरू हुआ है।

सैयद अली सईद और शबाना सईद जी, चाइना रेडियो इंटरनेशनल यानी सी.आर.आई का सब से पहला प्रसारण 3 दिसम्बर 1941 को शुरू हुआ था। सी आर आई में पहले केवल जापानी भाषा में रेडियो प्रसारण किया जाता था । इस के बाद 1947 के सितम्बर माह में अंग्रेजी भाषा में प्रसारण भी आरंभ किया गया । 1941 से अब तक कुल 67 साल बीत चुके हैं, सी आर आई भी विकसित हो कर विश्व का एक बड़ा और शक्तिशाली रेडियो स्टेशन बन गया और चीन का एक मात्र विदेशी भाषा में प्रसारण करने वाला रेडियो स्टेशन है और अब सी आर आई में 38 विदेशी भाषाओं तथा मानक चीनी भाषा व अन्य चार चीनी बोलियों में प्रसारण किया जाता है । इस के अलावा सी आर आई ने आन लाइन सेवा भी शुरू किया है, जिस में 50 से अधिक भाषाओं में वेबसाइट खुली है ।

सैयद अली सईद और शबाना सईद जी, सी.आर.आई का हिन्दी प्रसारण 15 मार्च 1959 को आरंभ हुआ था। 15 मार्च 2009 को वह अपनी 50वीं जयंती मनाएगा । पिछले 50 सालों में सी आर आई हिन्दी सेवा ने भी असाधारण रास्ता तय किया है और उसे व्यापक श्रोताओं का अथक समर्थन मिलता रहता है और वह विकसित होकर रोजाना चार सभा के रेडियो प्रसारण के साथ साथ आन लाइन में हिन्दी वेबसाइट और श्रोता वाटिका भी निकालता है । अब हजारों श्रोता रोज सी आर आई हिन्दी प्रसारण सुनते हैं और समय समय पर पत्र लिख कर अपना विचार बताते हैं। हम इस मौके का लाभ उठा कर हमारे इन निस्वार्थ श्रोता मित्रों को धन्यावाद देते हैं । हमें विश्वास है कि हम और व्यापक श्रोताओं के समान प्रयासों से सी.आर.आई हिन्दी सेवा लगातार बेहतर होती जाएगी और हमारे बीच कायम दोस्ती निरंतर मजबूत होती जाएगी।

रोहतास बिहार के हासिम आजाद ने पूछा है कि फिलहाल सी.आर.आई में कुल कितने भारतीय है और चीन के प्रथम शिक्षा मंत्री का नाम क्या था.

हासिम आजाद भाई, इस समय सी आर आई में कुल दो भारतीय मित्र कार्यरत हैं । उन में से एक सी.आर.आई अंग्रेजी विभाग में काम करते हैं । दूसरा हिन्दी विभाग में , जिन्हें आप लोग खूब जानते हैं , वे हैं राकेश वत्स और हमारे हिन्दी विभाग में आप की पसंद , चीनी गीत संगीत और चीनी भाषा सिखाने के कार्यक्रम के होस्ट हैं और अन्य कार्यक्रमों के संचालन में सहायक हैं ।

जहां तक चीन के प्रथम शिक्षा मंत्री का नाम था , वह मा सुलुन था । मा सुलुन चीन के एक सुप्रसिद्ध शिक्षाविद्, प्राचीन चीनी भाषा के विद्वान और चीनी लिपि कला के विशेषज्ञ थे। वे चीन के लोकतांत्रिक क्रांति के काल में एक देशभक्त क्रांतिकारी भी थे ।

महिला---बहनो और भाइयो,भागलपुर बिहार के नाजनी हसन, हामिद हसन, तमाना हसन, शाबिना हसन, शाहिना हसन, समिरा हसन, सुलतन खातून तथा नाजम खान ने पूछा है कि चीन में सब से ज्यादा पढ़े जाने वाले दैनिक समाचार पत्र कौन सा है और वह हर दिन कितने छपते है.

बहन जी, इधर के सालों में चीन में पत्र पत्रिकाओं का तेजी से विकास हो रहा है। पत्र पत्रिका पढ़ने वाले लोगों की संख्या भी साल ब साल बढ़ती गयी और हर साल हजारों संख्या में पत्र पत्रिकाएं निकती हैं। अपूर्ण आंकड़ों के अनुसार 2005 में चीन में कुल 1926 किस्मों के दैनिक समाचार पत्र यानी अखबार निकलते हैं, जिन में 848 किस्मों के स्थानीय अखबार शामिल हैं। चीन में प्रति हजार लोगों के पास जो औसत अखबार होते हैं , उन की मात्रा भी लगातार बढ़ती गयी है। 1984 में चीन में प्रति हजार लोगों के हिस्से में 76 अखबार थे, अब पेइचिंग और शांगहाई में प्रति हजार लोगों के कब्जे में क्रमशः 274.2 और 268.1 अखबार हो गए हैं. यह अनुपात मध्य स्तर के विकसित देश के स्तर पर पहुंचा है। वर्ष 2006 में चीन में प्रकाशित 1000 किस्मों के अखबारों की प्रकाशन मात्रा विश्व के प्रथम नम्बर पर पहुंचा था, जो विश्व के कुल प्रकाशन मात्रा का 14.5 प्रतिशत बन गया है।

चीन में सब से ज्यादा प्रकाशित होने वाला दैनिक अखबार जन दैनिक है। वह चीन सरकार और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का मुखपत्र है । वह आम तौर पर रोज 18 लाख से 20 लाख तक छपता है ।