मऊनाथ भंजन उत्तर प्रदेश के फैज अहमद फैज और जीशान अहमद फैज ने पत्र लिखकर कहा कि हम सी आर आई के प्रसारित तमाम कार्यक्रम को बड़ी चाव और लगन से सुनते हैं। बल्कि अपने विचारों से अवगत कराते रहते हैं। वैसे सी आरआई के तमाम कार्यक्रम एक से बढ़ कर एक है, कोई किसी से कम नहीं है।
चीन का भ्रमण, आज का तिब्बत, आप से मिले, आप का पत्र मिला, आप की पसंद मुझे बहुत पसंद है। मगर खेद है कि पत्रों की संख्या इतनी ज्यादा होने के बाद भी तीन चार माह बाद श्रोताओं के पत्रों का नम्बर आता है और बातें पुरानी हो जाती है ,इसलिए पत्र पहुंचते ही उसे शामिल किया जाए ।
मुकेश व माया वर्मा ने अपने पत्र में कहा कि हम सी आर आई के सभी कार्यक्रमों को नियमित रूप से सुनते हैं, हमें सी आर आई से प्रसारित होने वाले सभी कार्यक्रम रोचक व मनोरंजक लगते हैं। हमारी तरफ से सी आर आई के सभी श्रोताओं को होली की हार्दिक शुभकामनाएं । हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आने वाला पर्व होली भारत तथा चीन की मित्रता को रंगबिरंगे रंगों से भर दे ।
अब कोआथ बिहार के सैयद अली सईद और शबाना सईद का पत्र । सैयद अली सईद और शबाना सईद ने अपने पत्र में कहा कि श्रोता वाटिका का अंक 20 प्राप्त हुआ, जिसे अपनी कड़ी मेहनत के साथ शाओ पिन दीदी ने संपादित किया उसे सफल पत्रिका बनाया, इस के लिए दीदी को हार्दिक धन्यावाद।
इस अंक में पेइचिंग एक महान समारोह पर रिपोर्ट, पेइचिंग ओलंपिक का उद्घाटन समारोह की रिपोर्ट, पेइचिंग ओलंपिक समापन समारोह की रिपोर्ट और पेइचिंग ओलंपिक पदक तालिका हमें बेहद पसंद आयी। स्टेडियमों के चित्र देखकर दिल बहुत खुश हुआ, पत्रिका पढ़कर और चित्र देखकर ऐसा लगा कि हम भी उद्घाटन और समापन समारोह में जैसे मौजूद हों। यह पत्रिका नहीं, ज्ञान का भंडार है। चीन की महान जनता के सहयोग से पेइचिंग ओलंपिक जैसा सफल आयोजन न कभी हुआ है ओलंपिक का और होगा। संपादक का परिचय के अन्तर्गत शाओ पिन दीदी का परिचय बेहद पसंद आया।
अब आप के सामने है बिराट नगर नेपाल के उमेश रेग्मी का पत्र । श्री उमेश रेग्मी ने अपने पत्र में कहा कि इस समय आप का कार्यक्रम मैं नियमित रूप से सुन रहा हूं। आप का प्रसारण साफ सुनाई दे रहा है। सी आर आई द्वारा आयोजित सुन्दर क्वांगसी शीर्षक ज्ञान प्रतियोगिता की विशेष पुरस्कार विजेता श्रोता युगेश्वर त्यागी की पेइचिंग व चीन यात्रा पर रिपोर्ट, विचार, जानकारी प्रसारित किया था , वो बहुत ही अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा।
समय समय सी आर आई हिन्दी विभाग के वेबसाइट भी देखता हूं , वेबसाइट में रखे हुए जानकारी, रिपोर्ट और फोटो बहुत ही अच्छा लगा। सुन्दर क्वांगसी प्रतियोगिता की विशेष पुरस्कार विजेता श्रोता युगेश्वर त्यागी का फोटो भी देखने को मिला, बहुत सुन्दर लगा।
श्री कन्हैया लाल शर्मा ने अपने पत्र में कहा कि मैं आप के सभी कार्यक्रम सुनता हूं और बेहद अच्छे व सुन्दर लगते हैं। चीन एक विश्व शक्ति के रूप में उभर रहा है , सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक सभी क्षेत्रों में चीन लाजवाब है। हम भी चीन के पड़ोसी हैं । चीन एक स्वर्ग है , ऐसे स्वर्ग का हम स्वागत करते हैं । हमारी सांस्कृतिक विरासत व मित्रता ऐतिहासिक प्रमाण है। अभी चीन में ओलंपिक हुआ, उसमें चीन एक बहुत बड़ी शक्ति के रूप में उभरा है। हम चीन से दोस्ती चाहते हैं ,ताकि चीन को हम देख सके व समझ सके। पुराने जमाने में चीनी यात्री भारत आये थे, जिन में फाह्यान और इसिंग आदि शामिल है। हम ने चीन से बहुत सीखा है और आप के प्रत्येक कार्यक्रम अच्छे लगते हैं ।