Web  hindi.cri.cn

• 12वीं एनपीसी के समापन समारोह में शी चिनफिंग का भाषण
खबर
• कजाखस्तान की मीडिया में छाये रहें नये चीनी नेता
• ली ख छ्यांग के बयान पर रूसी मीडिया का ध्यान
• एनपीसी के वार्षिक सम्मेलन के समापन पर `जन दैनिक ` की बधाई
• नए चीनी नेताओं पर बांग्लादेश का ध्यान केन्द्रित
• नेपाली पत्रकार ने चीन की नई सरकार की प्रशंसा की
• ध्यान एनपीसी और सीपीपीसीसी पर नेपाली श्रोताओं का केंद्रित
• शी चिनफिंग ने चीन के स्वप्न पर फिर प्रकाश डाला
• ली खछ्यांग ने देशी विदेशी संवाददाताओं के प्रश्नोत्तर दिये
विस्तृत>>
एनपीसी का परिचय
जन प्रतिनिधि सभा व्यवस्था चीन की मूल राजनीतिक प्रणाली है। राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा चीन की सर्वोच्च राजकीय सत्ताधारी संस्था है, जो प्रांतों, स्वायत प्रदेशों, केन्द्र शासित शहरों, विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों और सेना के चुनिंदा प्रदिनिधियों से गठित है। सभा राष्ट्र की हैसियत से विधि तैयार करने के अधिकार का प्रयोग करती है और राष्ट्र के राजनीतिक जीवन के महत्वपूर्ण मामलों पर फैसला लेती है।

राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के कर्तव्य में शामिल हैं संविधान को संशोधित करना, संविधान के कार्यांवयन पर निगरानी करना, फ़ौजदारी विधि, अर्थ विधि, राजकीय संस्थाओं की विधि या अन्य सभी मूल विधियां बनाना या संशोधित करना, राष्ट्रीय अर्थतंत्र और सामाजिक विकास योजना और योजना के कार्यांवयन की रिपोर्ट, राष्ट्र की बजट और बजट के कार्यांवयन की रिपोर्ट पर विचार-विवेचन कर पारित करना, प्रांतों, स्वायत प्रदेशों और केन्द्र शासित शहरों की स्थापना स्वीकारना, विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों और इन की व्यवस्था की स्थपना स्वीकारना, युद्ध और शांति तै करना,

सीपीपीसीसी का परिचय

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार चीनी जनता का देशभक्तिपूर्ण संयुक्त मोर्चा होने के साथ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में बहुदलीय सहयोग और राजनीतिक सलाहकार की महत्वपूर्ण संस्था है, वह चीन के राजनीतिक जीवन में समाजवाद के विस्तार का अहम तरीका है। एकता और लोकतंत्र सम्मेलि के दो मुख्य विषय हैं।

सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी, लोकतंत्रीय दलों, आम दलों, सभी अल्पसंख्यक जातियों और तबकों के प्रतिनिधियों और निर्दल व्यक्तियों, हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के देशबंधुओं, मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के देशबंधुओं, थाइवान के देशबंधुओं, विदेशों से स्वदेश लौटे प्रवासी चीनियों के प्रतिनिधियों और विशेष निमंत्रित व्यक्तियों से गठित है। सम्मेलन का कार्यकाल पांच साल है।

मेरी नज़र में
वर्ष 2000-2004 तक पेइचिंग विश्वविद्यालय से हिंदी भाषा में स्नातक। हिंदी की पढ़ाई के बाद 2004 में चाइना रेडियो इंटरनेशनल, हिंदी विभाग से जुड़ी, फिर वर्ष 2003 से 2004 तक दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में हिंदी भाषा का विशेष अध्ययन। लगभग आठ सालों के करियर में भारत व चीन से जुड़े कई महत्वपूर्ण मसलों पर रिपोर्टिंग व साक्षात्कार।
• सम्पन्न हुआ वार्षिक सम्मेलन • देश को समृद्ध बनाने का प्रयास करें
• जनजीवन में सुधार सबसे ध्यानाकर्षक • थकान के बाद भी प्रसन्नता
• दो सभा में प्रतिनिधियों की अलग अभिव्यक्ति • रिपोर्टिंग करने में मेरा अनुभव
• इस बार के वार्षिक सम्मेलन की विशेषता • एनपीसी और सीपीपीसीसी का मोहन
• साक्षात्कार करने की हरसंभव कोशिश की है पत्रकारों ने • जनता के लिए बातें करते हैं दो सम्मेलनों के प्रतिनिधि व सदस्य
विस्तृत>>
ऑडियो
विकास कुमार सिंह, वर्ष 2004 से ही चीनी भाषा और संस्कृति से संबंधित विषयों में जानकारी प्राप्त करने हेतु प्रयत्नशील। वर्ष 2007 में भारत के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से चीनी भाषा और संस्कृति में स्नातक होने के पश्चात चीन के रनमिन विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई हेतु दाखिला लिया। वर्ष 2010 में विश्वविद्यालय से स्नातक होने के उपरांत चाईना रेडियो इंटरनेशनल के हिंदी विभाग में दो वर्षों तक कार्यरत रहा।
• vikash0317 • vikash0316 • vikash0315
• vikash0314 • vikash0313 • vikash0312
विस्तृत>>

• समापन समारोह

• पूर्णाधिवेशन

• विभिन्न प्रांतों से आनेवाले प्रतिनिधिमंडलों की बैठक

• 12 वीं एनपीसी की पहली बैठक का संवाददाता सम्मेलन

• एनपीसी और सीपीपीसीसी में संवाददाता

• हमारी संवाददाता रूपा
विस्तृत>>
वीडियो

• खाना पूरा खाएं - बर्बाद न करें नामक एक पर्यावरण मुहिम

• प्रवासी मज़दूरों के बच्चों की शिक्षा पर एनपीसी और सीपीपीसीसी के प्रतिनिधियों का विचार
फ़ोटो

• 12वीं एनपीसी के समापन समारोह में शी चिनफिंग का भाषण

• नये चीनी उप प्रधानमंत्री चुने गए

• ली खो छांग बने चीन के नये प्रधानमंत्री

• एनपीसी में अल्पसंख्यक जाति के प्रतिनिधियों की रंगबिरंगी राष्ट्रीय पोशाक

• चीन के राष्ट्राध्यक्ष बन गए शी जिनपिंग

• दो सभा में शामिल सुंदर स्टाफ

• सीपीपीसीसी के नए अध्यक्ष

• रायटर की गर्भवती संवाददाता
विस्तृत>>
संबंधित कार्यक्रम

• एनपीसी और सीपीपीसीसी सम्मेलनों पर मत सर्वेक्षण

• चीन का तिब्बत

• वर्ष 2012 एनपीसी व सीपीपीसीसी के वार्षिक सम्मेलन
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040