बांग्लादेश की मीडिया का ध्यान चीन के नए नेताओं पर केन्द्रित हुआ है।
अखबार द डेली प्रोथोम आलो पर 17 मार्च को छपे एक लेख में कहा गया है कि चीन के नए राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव बनने के बाद भ्रष्टाचार के विरोध में सिलसिलेवार नए कदम उठाए हैं। हालांकि उनके सामने कई चुनौतियां मौजूद हैं, लेकिन उन्हें ये विश्वास है कि वे अवश्य ही लोगों के हितों पर ध्यान देकर चुनौतियों का निपटारा करेंगे।
अखबार द डेली कलेर कान्थो ने 16 मार्च को एक लेख में कहा कि चीन के नए प्रधानमंत्री ली खछ्यांग के सामने अर्थव्यवस्था का विकास करने और आर्थिक व्यवस्था में सुधार करने जैसी चुनौतियां मौजूद हैं। बांग्लादेश को विश्वास है कि उनके नेतृत्व में चीन का निरंतर विकास होगा।
(ललिता)