12वीं एनपीसी के पहले अधिवेशन के संवाददाता सम्मेलन में नये चीनी प्रधानमंत्री ली ख छ्यांग द्वारा व्यक्त अनेक विचारों पर रूसी मीडिया ने ध्यान दिया।
रूसी व्यापारिक सूचनाओं के बारे में परामर्शदात्री वेबसाइट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि चीनी प्रधानमंत्री ली ख छ्यांग के बयान से रूस के साथ व्यापार को बढ़ाने के लिये चीन का संकल्प दिखता है। यह संभव है कि दोनो देशों के व्यापारिक संबंध को मजबूत करने के लक्ष्य को दोनों देशों की सरकारों के समर्थन से समय से पहले पूरा कर लिया जाए।
रूस के "शांति"नामक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री ली ख छ्यांग ने चीन और रूस के बीच व्यापारिक सहयोग को ठोस रूप से करने को तवज्जो दिया है और कहा कि ठोस सहयोग में आर्थिक व व्यापारिक सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है। चीन रूस का सबसे बड़ा व्यापारिक सहयोगी बन गया है। भविष्य में यह स्थिति और भी मज़बूत होगी। (लिली)