Thursday   may 1th   2025  
Web  hindi.cri.cn
नेपाली पत्रकार ने चीन की नई सरकार की प्रशंसा की
2013-03-17 20:07:21

नेपाली फ्रीलांसर पत्रकार ने 17 मार्च को चाइना रेडियो इंटरनेशनल (सीआरआई) को एनपीसी के सफल समापन पर बधाई पत्र भेजा, जिसमें चीन की नई सरकार द्वारा जन जीवन को महत्व दिये जाने की प्रशंसा की गई है।

कमल लामसल एक नेपाली फ्रीलांस पत्रकार हैं। वे लगातार चीन से संबंधित मामलों पर लिखते रखते हैं। 12वीं एनपीसी के समापन समारोह के बाद उन्होंने सीआरआई को ई-मेल भेजकर समारोह की सफलता पर बधाई दी है। उनका विचार है कि चीन की नई सरकार जन जीवन को महत्व देती है। जिससे चीनी लोगों को बेहतर जीवन मिलेगा।

(नीलम)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040