Web  hindi.cri.cn
मेरी नज़र में चीन
• थियेनचिन बना पर्यटकों और उद्यमियों का पसंदीदा शहर
• चीन में खेती और किसान की जिंदगी में खुशहाली
खेती और किसान की जिंदगी में खुशहाली के लिए चीन कृषि औद्योगीकरण को अपना रहा है। इससे खेती में उत्पादन बढ़ा है, रोजगार के अवसर भी और गांव के जीवन में बदलाव आ रहा है। सरकार किसानों की जमीन पर कृषि पार्क बना रही है।
• फ़ूचोउ का आर्ट म्यूज़ियम
फ़ूच्यान प्रांत के फूचोउ में आज हम लाख(रोगन) की पॉलिश वाला कला म्यूज़ियम देखने गए। इस म्यूजियम में 1912 से 1949 के दौर की कई पेंटिंग और कलाकृतियां रखी गयी हैं। इन कलाकृतियों में लाख की पॉलिश की गयी है।
• फ़ूचोउ की प्राचीन गलियां
हमें फूचोउ शहर की प्राचीन गलियों और क्षेत्रों से भी रूबरू होने का भी अवसर मिला। जिसमें 'तीन लेन सात पथ' क्षेत्र भी शामिल है। एक ओर फ़ूचोउ शहर की ऊंची-ऊंची इमारतें खड़ी हैं, जो विकास की कहानी कहती हैं।
• चीन में तैल चित्रकाल गांव
श्यामन में पहला दिन, दक्षिण पूर्वी चीन में फ़ूच्यान प्रांत का समुद्र तटीय शहर श्यामन जहाँ एक तरफ अपनी गर्म और आर्द्र जलवायु और मनोहारी समुद्र तटों और सुंदर द्वीपों से सैलानियों का पसंदीदा पर्यटन स्थल बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर अपनी व्यावसायिक गतिविधियों के कारण भी श्यामन ने चीन में अपनी पहचान बनाई है।
• एक पट्टी-एक मार्ग पहल का लाभ दुनिया को
दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश चीन प्रमुख आर्थिक शक्ति बन चुका है। हाल के वर्षों में वैश्विक मंच पर चीन की भागीदारी लगातार मजबूत हुई है। एक पट्टी-एक मार्ग योजना ने चीन की ताकत में और इजाफा किया है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पहल पर तीन साल पहले शुरू हुई यह योजना दुनिया के तमाम देशों को आपस में जोड़ने में अहम भूमिका निभा सकती है।
• वन बेल्ट वन रोड से भारत को भी होगा फायदा
विकसित देश मंदी के दौर से गुजर रहे हैं, उनके सामने अपनी अर्थव्यवस्था को बचाने का संकट है। ऐसे में चीन दुनिया के लिए उम्मीद की किरण बना है। खुली अर्थव्यवस्था अपनाने के बाद चीन ने जो कर दिखाया वो किसी करिश्मे से कम नहीं है। यही वजह है कि चीन की तकनीक और सामान दुनिया के बाजार में अपनी पहचान बना चुका है।
• सीआरआई भारतीय संवाददाता की हपेई यात्रा- स्वच्छ ऊर्जा प्रदान करती एक चीनी कंपनी
सीआरआई के चीनी और विदेशी पत्रकारों ने हपेई प्रांत के लांगफांग क्षेत्र में स्थित ईएनएन समूह का दौरा किया, जो सतत विकास का समर्थन करने के लिए स्वच्छ ऊर्जा प्रदान करने पर केंद्रित है। इसका तेजी से बढ़ता प्राकृतिक गैस व्यवसाय है जो चीन में 152 से अधिक शहरों में आपूर्ति करता है।
• सीआरआई भारतीय संवाददाता की हपेई यात्रा- सांगजोउ पोहाई बंदरगाह का किया दौरा
सीआरआई के चीनी और विदेशी पत्रकारों ने बुधवार को सांगजोउ पोहाई बंदरगाह का दौरा किया जो हपेई प्रांत के सांगजोउ शहर के पोहाई क्षेत्र में स्थित है। बीजिंग-थ्येनचिन-हपेई क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण परिवहन केंद्र के रूप में, सांगजोउ पोहाई बंदरगाह एक व्यापक परिवहन की व्यवस्था करता है।
• समान जीत, समान विकास के लिए भारत को चीन के एक पट्टी एक मार्ग को गले लगाना चाहिए
चीन अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए "बेल्ट एंड रोड फोरम फॉर इंटरनेशनल कॉरपोरेशन" यानी "एक पट्टी एक मार्ग" अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर सम्मेलन आगामी 14 से 15 मई तक पेइचिंग में आयोजन करेगा। इस साल 17 जनवरी को स्वीटरजर्लैंड के डावॉस में 47वें विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफींग जब "बेल्ट एंड रोड फोरम फॉर इंटरनेशनल कॉरपोरेशन" की घोषणा की थी तब से "बेल्ट एंड रोड फोरम" अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से ज्यादा ध्यान आकर्षित किया है।
विस्तृत>>
लेखकों का परिचय

• पंकज श्रीवास्तव

• अखिल पाराशर

• अनिल आज़ाद पाण्डेय

• चुन्नीलाल कैवर्त

• सुरेश अग्रवाल

• रविशंकर बसु
विस्तृत>>
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040