17 मार्च को कजाखस्तान की कई मीडिया संस्थाओं ने 12वीं एनपीसी के पहले अधिवेशन के समापन समारोह में नव निर्वाचित राष्ट्राध्यक्ष शि चिनफिंग के भाषण और इसके बाद आयोजित संवाददाता-सम्मेलन में नए प्रधान मंत्री ली ख छ्यांग द्वारा देशी-विदेशी संवाददाताओं के प्रश्नोतर का कवरेज किया।
राष्ट्राध्यक्ष बने जाने के बाद शि चिनफिंग के पहले महत्वपूर्ण भाषण के बारे में कजाखस्तान के प्रकाश नामक वेबसाइट की रिपोर्ट में कहा गया है कि शि चिनफिंग ने चीनी राष्ट्र के महान पुनरूत्थान के लिये संघर्ष करने की बात कही। उनके अनुसार चीनी जनता शांतिप्रिय है। चीन शांति, विकास, सहयोग तथा समान जीत का झंडा उठाये हुए सदा के लिए शांतिपूर्ण विकास की राह पर कायम रहेगा और आपसी लाभ, समान जीत एवं खुलेपन की रणनीति अपनाते हुए विभिन्न देशों के साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग के विकास में जुटा रहेगा।
कजाखस्तान की राष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी काज़िन फ़ोर्म ने एनपीसी के वार्षिक सत्र के समापन के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में नये प्रधानमंत्री ली ख छ्यंग द्वारा देशी-विदेशी संवाददाताओं के सवालों का जवाब देने के बारे में रिपोर्ट दी। रिपोर्ट के अनुसार ली ख छ्यांग ने कथित चीन द्वारा अमेरिका पर साइबर हमले के बारे में एक अमेरिकी संवादादाता के सवाल का जवाब यह कहकर दिया कि हम बेवजह आरोप-प्रतिरोप कम करे, साइबर सुरक्षा के लिए अधिक ठोस काम करें। चीन भी साइबर हमलों का मुख्य शिकार है। चीन साइबर हमलो का कडा़ विरोध करता है। (लिली)