चीन की 12वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का पहला सम्मेलन अपने सभी कामक्रम्रों को पूरा करने के बाद 17 मार्च को पेइचिंग में संपन्न हुआ। चीन के मुखपत्र `जन दैनिक ` ने 18 मार्च को एक संपादकीय प्रकाशित कर सम्मेलन की सफलता पर उत्साहपूर्ण बधाई दी। संपादकीय का विषय है चीन का सपना पूरा करने का नया अभियान शुरू करे।
संपादकीय में कहा गया है कि इतिहास के कुंजीभूत दौर में आयोजित यह सम्मेलन अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसका राष्ट्रीय सुधार की समग्र स्थिति से करीबी संबंध है। सम्मेलन में अनुमोदित सरकारी कार्य-रिपोर्ट और अन्य रिपोर्टों में बीते 5 वर्षों में चीन के विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त भारी उपलब्धियों और मूल्यवान अनुभवों की गिनती की गई है तथा भावी अवधि के लिए प्रमुख कार्यों का बंदोबस्त किया गया है। सम्मेलन में कानूनों के अनुसार सरकारी संस्थाओं के नए नेताओं को भी चयनित और नियुक्त किया गया है, जिससे पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में निर्धारित लक्ष्यों और कार्यों का पूरा करने और सुधार एवं खुलेपन के कार्य को आगे बढाने के लिए संगठित गारंटी मुहैया कराई जाएगी।
संपादकीय के अनुसार कई दिन पहले चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन का वार्षिक सत्र भी संतोषजनक रूप से संपन्न हुआ था। नए प्रकीत के तौर पर इससे और एनपीसी के अभी समाप्त वार्षिक सत्र से जाहिर है कि चीन में संघर्ष का नया अभियान शुरू हो गया है। इन दोनों सम्मेलनों में चीन के सपने के हकीकत में तब्दील करने की बात से पूरे देश में सभी जातियों की जनता की अभिलाषा और समान विचार व्यक्त किए गए हैं। इस सपने को पूरा करने का मतलब देश को समृद्धिशाली, राष्ट्र को पुनर्जीवित और जनता को खुशहाल बनाना है।
संपादकीय में यह भी कहा गया है कि चीन में जन प्रतिनिधि सभा की व्यवस्था जनता के देश का मालिक बनने को सुनिश्चित करने वाली मौलिक राजनीतिक व्यवस्था है। भविष्य को देखते हुए हमें ऐसा करना चाहिए कि चीनी विशेषता वाली समाजवादी कानून-व्यवस्था को लगातार परिपूर्ण बनाया जाए, सर्वोतोमुखी खुशहाल समाज को बनाने और सुधार एवं खुलेपन के कार्य को गहराई में ले जाने के लिए और प्रबल कानूनी गारंटी दी जाए, सत्ता के प्रयोग पर नियंत्रण एवं उसकी निगरानी वाली व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए, कानूनों के अनुसार काम करने, सख्त रूप से कानूनों का क्रियान्वयन करने और कानूनों का उल्लंखन करने वाली हरकतों के लिए जिम्मेदार ठहराने के काम को सुनिश्चित किया जाए। जन प्रतिनिधियों को कानूनों के अनुसार अपने कर्तव्य निभाने का समर्थन और गारंटी दी जाए और राजकीय मामलों के प्रबंधन में जन प्रतिनिधियों की भागीदारी को बढाया जाए।
संपादकीय ने हरेक चीनी व्यक्ति से देश के सपने को पूरा करने के लिए नई परिश्रम, मेहनत और कोशिश करने की अपील भी की और कहा कि पार्टी-महासचिव शि चिनफिंग की अगुवाई वाले केंद्र के नेतृत्व में चीनी जनता एकसूत्र में बंधकर एक मन से संघर्ष करने के जरिए ही अपना उज्जवल भविष्य बना सकती है।