Web  hindi.cri.cn
फोटो

जी 20 शिखर सम्मेलन में आयोजित सांस्कृतिक समारोह के लिए निमंत्रण पत्र

जी-20 स्वागत भोज में व्यंजनों की सूची

शी चिनफिंग की ब्रिटिश प्रधानमंत्री से भेंट
विस्तृत>>
खबरें
• जी-20 वैश्विक आर्थिक शासन के लिए ज्यादा लाभदायकः यूरोपीय विशेषज्ञ
• जी-20 शिखर सम्मेलन से दुनिया पर पड़ेगा असर
• जी-20 शिखर सम्मेलन से चीन की ताकत दिखी
• हांगचो में ओबामा और शी चिनफिंग की सफल मुलाकात
• मोदी ने सोशल मीडिया पर जी-20 हांगचो शिखर सम्मेलन की प्रशंसा की
• जी-20 हांगचो शिखर सम्मेलन में विश्व आर्थिक विकास की नई योजना बनाई गई:भारतीय विशेषज्ञ
• चीन के अनुभवों से सीख ले अंतर्राष्ट्रीय समुदाय
• हांगचो शिखर सम्मेलन में हासिल हुआ लक्ष्य
• जी-20 हांगचो शिखर सम्मेलन ने विश्व अर्थव्यवस्था में सक्रिय शक्ति लगाई
• शी चिनफिंग की ब्रिटिश प्रधानमंत्री से भेंट
• शी चिनफिंग की एंजेला मर्केल से भेंट
• शी चिनफिंग--ओलांद की मुलाकात
• जी-20 शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्राध्यक्ष का समापण भाषण
• शी चिनफिंग के भाषण पर विदेशी मीडिया का ध्यान
• शी चिनफिंग ने देशी-विदेशी संवाददाताओं से मुलाकात की
विस्तृत>>
वीडियो

जी-20 हांगचो सम्मेलन में उपस्थित मेहमानों को उपहार भेंट किये गये

हांगचाओ शहर के लींगयेन मंदिर के पास स्थित 168 मीटर ऊँचे फेइलाई पर्वत के बारे में बताते हुए सीआरआई संवाददाता अखिल पाराशर।

सीआरआई संवाददाता अखिल पाराशर हांगचो के स्वादिष्ट और लजीज व्यंजनों के बारे में बताते हुए।
विस्तृत>>
जी-20 के बारे में
v जी-20 हांगचो शिखर सम्मेलन में कौन भाग लेंगे?
जी-20 के 20 सदस्य यानी आर्थिक इकाइयां हैं, लेकिन ये 20 सदस्य देश नहीं हैं। इसकी वजह यह है कि यूरोपीय संघ एक आर्थिक इकाई के रूप में जी-20 में भाग लेता है। इन 20 सदस्यों के नेता वर्तमान शिखर सम्मेलन में भाग लेना चाहते हैं। उनके अलावा जी-20 में 7 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के नेता और प्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे।
v क्या जी-20 सम्मेलन केवल दो दिनों तक चलता है?
वैसे तो जी-20 सम्मेलन 4 से 5 सितंबर तक दो दिन चलेगा। लेकिन जी-20 संबंधित बैठकें और सम्मेलन साल भर होते रहे। अब तक चीन के 20 शहरों में 60 से ज्यादा सम्मेलन आयोजित हो चुके हैं।
v जी-20 में मुख्य विषयों क्या है?
वैश्विक आर्थिक मुद्दों से निपटने का मुख्य प्लेटफार्म होने के नाते विश्व आर्थिक विकास का नेतृत्व कर आर्थिक सहयोग को आगे बढ़ाना जी-20 का उद्देश्य है। लेकिन विभिन्न पक्षों के चर्चित मुद्दों में वित्त ही नहीं, व्यापार और पूंजी निवेश आदि परम्परागत आर्थिक क्षेत्र भी शामिल होते हैं।
v हांगचो में जी-20 शिखर सम्मेलन
इन दिनों जी-20 का विषय खूब सुर्खियों में है। चाहे दुकान हो या टैक्सी, सभी की जुबान पर चीन में धरती पर स्वर्ग कहे जाने वाले हांगचो के जी20 सम्मेलन का नाम है। हांगचो में होने वाला जी-20 सम्मेलन 11वां जी20 सम्मेलन होगा। इसका आयोजन 4 से 5 सितंबर 2016 को च्चयांग के हांगचो शहर में होगा।
v पृष्ठभूमि:जी20 के शिखर सम्मेलन और प्रमुख विषय
नवम्बर 2008 से लेकर अब तक जी20 ने कुल 10 शिखर सम्मेलनों का आयोजन किया, जिन्होंने विश्व आर्थिक पुनरुत्थान और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था में सुधार के लिए महत्वपूर्ण योगदान किया।
जी-20 का मेजबान शहर हांगचो
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040