वैश्विक आर्थिक मुद्दों से निपटने का मुख्य प्लेटफार्म होने के नाते विश्व आर्थिक विकास का नेतृत्व कर आर्थिक सहयोग को आगे बढ़ाना जी-20 का उद्देश्य है। लेकिन विभिन्न पक्षों के चर्चित मुद्दों में वित्त ही नहीं, व्यापार और पूंजी निवेश आदि परम्परागत आर्थिक क्षेत्र भी शामिल होते हैं।
इस साल के शिखर सम्मेलन में दो प्रमुख मुद्दे हैं। पहली बार विकास के मुद्दे को वैश्विक समग्र नीति के ढांचे में प्रमुख जगह दी गयी है। पहली बार 2030 अनवरत विकास कार्यक्रम के अनुसार कार्य योजना बनायी गयी है। साथ ही चीन जी-20 सदस्यों के बीच सहयोग को आगे बढ़ाएगा, अफ्रीका व गरीब देशों के औद्योगिकीकरण विकास को मदद देगा और गरीबी उन्नमूलन एवं अनवरत विकास के लक्ष्य को साकार करेगा।
चीन ने भी हरित वित्त, समावेशी वित्त, पूंजी निवेश व बुनियादी संरचना, ऊर्जा, अनवरत ऊर्जा, अनाज की सुरक्षा आदि क्षेत्रों में कार्य योजना या सहयोग के आह्वान आगे बढ़ाया।
वहीं भ्रष्टाचार विरोधी सहयोग भी जी-20 में चर्चित मुख्य मुद्दों में से एक है। चीन भ्रष्ट व्यक्तियों की तलाशी करने के लिए जी-20 में एक अनुसंधान केंद्र की स्थापना करेगा और 2017-2018 भ्रष्टाचार विरोधी कार्य योजना बनाएगा।