जी-20 शिखर सम्मेलन 4 से 5 सितंबर तक चीन के हांगचो में आयोजित हुआ। बी-20 शिखर सम्मेलन और जी-20 शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के भाषण पर विदेशी मीडिया ने व्यापक ध्यान दिया।
ब्रिटिश फाइनेंशियल टाइम्स की 5 सितंबर की रिपोर्ट के अनुसार शी चिनफिंग ने सम्मेलन में लोगों को यह बताया कि चीन का मौजूदा आर्थिक विकास मात्रा की उन्नति नहीं, बल्कि गुणवत्ता की उन्नति को सुनिश्चित करता है। चीन न्याय व्यवस्था पर और अधिक ध्यान देगा।
न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने फिर एक बार ग्रीन हाऊस गैसों की निकासी के लिए संयुक्त प्रयास किया। जिससे यह साबित होता है कि चीन व अमेरिका के बीच प्रतिस्पर्द्धा होने के साथ-साथ दोनों के हित भी जुड़े हैं।
रूसी मीडिया ने शी चिनफिंग और पुतिन की मुलाक़ात पर बड़ा ध्यान दिया। रूसी स्पुतनिक न्यूज वेबसाइट ने विश्वास जताया कि पुतिन की भागीदारी हांगचो सम्मेलन में सक्रिय उपलब्धियां पाने में मददगार साबित होगी।
दक्षिण कोरियाई मीडिया ने राष्ट्रपति पार्क ग्युनहेई के हवाले से कहा कि दक्षिण कोरिया दक्षिण कोरिया-चीन संबंधों को बड़ा महत्व देता है। वे कोरियाई प्रायद्वीप की परिस्थिति और चीन-दक्षिण कोरिया संबंध की मौजूदा स्थिति और भविष्य के विकास पर चर्चा करने को तैयार है।
(श्याओयांग)