Web  hindi.cri.cn
    जी-20 शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्राध्यक्ष का समापण भाषण
    2016-09-05 20:14:35 cri

    चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 5 सितंबर को हांगचो शहर के अंतर्राष्ट्रीय एक्सपो सेंटर में समापण भाषण दिया ।

    शिखर सम्मेलन के दूसरे से पांचवें दौरे की सभाओं में विभिन्न सदस्यों, अतिथि देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के नेताओं ने और कुशलता वाले विश्व आर्थिक प्रशासन, और शक्तिशाली अंतर्राष्ट्रीय व्यापार व निवेश, समावेशी और इंटरक्नेकटीव विकास आदि विषयों पर विचारों का आदान प्रदान किया । उन्होंने जलवायु परिवर्तन, शरणार्थी, आतंक विरोधी वित्तीय कदम, विश्व व्यापी चिकित्सा आदि समस्याओं के समाधान पर सहमतियां संपन्न की हैं।

    दोपहर बाद पाँच बज़े शिखर सम्मेलन समाप्त हुआ । चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने अपने भाषण में कहा कि अहम व फलदायक विचार विमर्श करने और विभिन्न पक्षों के समान प्रयासों से जी20 के नेताओं ने अनेक विषयों पर सर्वसम्मिति संपन्न की है ।

    पहला, हमने विश्व अर्थतंत्र के लिए दिशा और राह स्पष्ट करना चाहते हैं । विश्व अर्थव्यवस्था के सामने आयी चुनौतियों और संकटों के मुकाबले में हम मैक्रो नीतियों के संपर्क और तालमेल को मजबूत करेंगे और उभय जीत की भावना से विश्व अर्थतंत्र के शक्तिशाली, सतत, संतुलित और समावेशी विकास को बढ़ावा देंगे । हम वित्त, मुद्रा और संरचना के रुपांतर से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को जी20 देशों का विश्व अर्थतंत्र को आगे बढ़ाने का सकारात्मक संकेत देंगे ।

    दूसरा, हम आर्थिक वृद्धि के रास्ते का नवाचार करने को संकल्पबद्ध हैं ताकि विश्व अर्थतंत्र के लिए नयी जीवन शक्ति डाल सकें । हमने सर्वसम्मिति से जी20 अभिनव विकास ब्लूप्रिंट पारित किया है और वैज्ञानिक नवीनीकरण के केंद्र से विकास विचार, संरचना और व्यापार मोड के संपूर्ण अभिनव को बढ़ाएंगे और नवाचार परिणाम का साझा करवाने का प्रयास करेंगे । हम ने यह निर्णय लिया है कि संरचनाओं के रुपांतर के जरिये विश्व अर्थतंत्र की वृद्धि से नया रास्ता प्रशस्त किया जाएगा और विश्व अर्थव्यवस्था के मध्य व लंबी अवधि की विकास संभावना को उन्नत किया जाएगा ।

    तीसरा, हम वैश्विक आर्थिक बैंकिंग शासन को संपूर्ण करने पर संकल्पबद्ध हैं, ताकि विश्व अर्थतंत्र की जोखिम विरोधी क्षमता उन्नत हो सके। हमने सहमति जतायी कि अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग संस्थाओं के शेयर और शासन के ढांचे में सुधार को लगातार आगे बढ़ाएं, विभिन्न बैंकिंग सुधार के कदमों के कार्यान्वयन को मज़बूत करेंगे और अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग बाज़ार की स्थिरता को समान रूप से रक्षा करें। हमने ऊर्जा की उपलब्धता, अक्षय ऊर्जा और ऊर्जा क्षमता को लेकर समान रूप से कार्यान्वयन की परियोजना बनाई और भ्रष्टाचार विरोधी सहयोग पर कई समहतियां भी प्राप्त कीं।

    चौथा, हम अंतरारष्ट्रीय व्यापार और निवेश के इंजन वाली भूमिका को पुनरुत्थान करने पर संकल्पबद्ध हैं, ताकि खुले विश्व अर्थतंत्र का निर्माण किया जा सके। हमने समान रूप से"जी20 समूह भूमंडलीय व्यापारिक वृद्धि रणनीति"और विश्व में पहला बहुपक्षीय निवेश नियम का ढांचा"जी20 समूह वैश्विक निवेश मार्गदर्शन का सिद्धांत"बनाया। हम बहुपक्षीय व्यापारिक प्रणाली का लगातार समर्थन करते रहेंगे। हमने संरक्षणवाद का विरोध करने के वचन को दोहराया। हम जबरदस्त अंतरराष्ट्रीय व्यापार और निवेश के सहारे विश्व अर्थतंत्र में उर्जित शक्ति पुनः उभरने की प्रतिक्षा में हैं।

    पांचवां, हम समावेशी और अंतर्संबंधित विकास को आगे बढ़ाने पर संकल्पबद्ध हैं, ताकि जी20 समूह के सहयोगी फलों से पूरी दुनिया को लाभ मिल सके। हमने पहली बार विकास मुद्दे को भूमंडलीय समग्र नीतिगत ढांचे में उल्लेखनीय स्थान पर रखा। पहली बार संयुक्त राष्ट्र 2030 अनवरत विकास कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए योजना बनाई। हमने"पेरिस समझौते"के शीघ्र ही प्रभावी होने को आगे बढ़ाने पर सहमति प्राप्त की और"अफ्रीका और अति अविकसित देशों में औद्योगिकीकरण के जी20 के समर्थन का प्रस्ताव"और"वैश्विक बुनियादी संस्थापनों के आपसी संपर्क और आपसी अंतर्संबंध प्रस्ताव"जारी किए। हम विकासशील देशों की जनता को वास्तविक लाभ पहुंचाएंगे और मानव के समान विकास के लिए योगदान करेंगे।

    शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि जी20 समूह को संकट से निपटने की प्रणाली से दीर्घकालिक कारगर शासन की प्रणाली तक परिवर्तन किया जाना जरूरी है। अल्प सामयिक नीति पर महत्व देने से अल्प,मध्यम और दीर्घकालिक नीति तीनों पर महत्व देने तक बदलाव किया जाना चाहिए। हम इस पर संकल्पबद्ध हैं कि विश्व अर्थतंत्र के सामने मौजूद सबसे उल्लेखनीय, सबसे महत्वपूर्ण और सबसे जटिलपूर्ण चुनौतियों पर ध्यान देने के लिए जी20 समूह का समर्थन करेंगे, नीतिगत समन्वय मज़बूत करेंगे, व्यवस्था निर्माण को संपूर्ण करेंगे और प्राप्त फलों का ठोस रूप से कार्यान्वयन करेंगे, ताकि विश्व अर्थतंत्र के जबरदस्त, अनवरत, संतुलित और समावेशी वृद्धि साकार हो सके।

    शी चिनफिंग ने विश्व आर्थिक वृद्धि और जी20 समूह के विकास के लिए विभिन्न पक्षों द्वारा किए गए योगदान का आभार जताया। उन्होंने कहा कि हमारे समान प्रयासों में जी20 हांगचो शिखर सम्मेलन में फलदायी उपलब्धियां हासिल हुईं और बेहद सफल रहा। विश्वास है कि मौजूदा सम्मेलन एक नई शुरुआत बनेगी, और जी20 समूह हांगचो से एक बार फिर आगे की ओर बढ़ेगा।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040