हांगचो में ओबामा और शी चिनफिंग की सफल मुलाकात
2016-09-07 11:38:38 cri
जी-20 हांगचो शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग के बीच मुलाकात बहुत सफल रही। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने 6 सितंबर को यह बात कही।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में ओबामा सरकार और चीन ने जलवायु परिवर्तन, कोरियाई प्रायद्वीप के नाभिकीय सवाल और ईरान के नाभिकीय सवाल जैसे सिलसिलेवार मुद्दों पर कारगर सहयोग कायम रखा है। अमेरिका चीन के साथ साझेदारी मज़बूत करना चाहता है।
गौरतलब है कि 3 सितंबर को चीन और अमेरिका के नेताओं ने हांगचो में मुलाकात की। दोनों ने चीन-अमेरिका संबंध और अन्य समान दिलचस्पी वाले अन्तरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मामलों पर गहन रूप से विचार-विमर्श किया।
(ललिता)