पाकिस्तानी संवाददाता और विश्लेषक मसूद सत्तार खान ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के जी-20 शिखर सम्मेलन में दिए भाषण में जीत सहयोग के महत्व पर जोर दिया गया है। विकासशील देशों खासकर अफ्रीकी देशों के आर्थिक विकास का बड़ा महत्व है।
मसूद ने कहा कि चीनी आर्थिक विकास के अनुभव अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए सीखने लायक हैं। एशियाई बुनियादी ढांचे के निवेश बैंक की स्थापना से चीन के अंतरराष्ट्रीय बहुपक्षीय सहयोग के विकास में दूरदर्शिता जाहिर हुई। इससे कई विकासशील देशों को लाभ मिलेगा। मसूद ने कहा कि चीन द्वारा लागू आर्थिक सुधार से गरीबी उन्मूलन व समृद्धि प्राप्त करने का लक्ष्य संभव हो सकता है।
मसूद का मानना है कि चीन हमेशा वार्ता के जरिए द्विपक्षीय मतभेदों का समाधान करने का समर्थन करता है। जी-20 सम्मेलन विभिन्न देशों के नेताओं की वार्ताओं के लिए एक अच्छा मंच है।
(नीलम)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|