Web  hindi.cri.cn
    पृष्ठभूमि:जी20 के शिखर सम्मेलन और प्रमुख विषय
    2016-08-30 16:00:31 cri

    जी20 का 11वां शिखर सम्मेलन 4 से 5 सितंबर तक पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत की राजधानी हांगचो में आयोजित होने वाला है। मौजूदा शिखर सम्मेलन की थीम "सृजनात्मक, जीवन शक्ति भरी हुई, संयुक्त और समावेशी विश्व अर्थव्यवस्था की स्थापना"है। जिसके मुख्य विषयों में नीतिगत समन्वय, सृजनात्मक वृद्धि का तरीका, अधिक उच्च और कारगर वैश्विक आर्थिक और वित्तीय प्रशासन, शक्तिशाली अंतरराष्ट्रीय व्यापार और पूंजी निवेश, समावेशी और संयुक्त विकास तथा विश्व अर्थतंत्र पर प्रभाव पड़ने वाले दूसरे उल्लेखनीय मुद्दे शामिल हैं।

    नवम्बर 2008 से लेकर अब तक जी20 ने कुल 10 शिखर सम्मेलनों का आयोजन किया, जिन्होंने विश्व आर्थिक पुनरुत्थान और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था में सुधार के लिए महत्वपूर्ण योगदान किया।

    अब लीजिए सुनिए जी20 के पिछले 10 शिखर सम्मेलनों के बारे में खास जानकारी।

    1. नवम्बर 2008 का जी20 शिखर सम्मेलन अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में आयोजित हुआ। जिसके मुख्य विषय थे:अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा वर्तमान में छाए वित्तीय संकट से निपटने में प्राप्त प्रगति का आकलन करना, वैश्विक आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने के कदमों पर विचार विमर्श करना, अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग क्षेत्रों में निगरानी की मज़बूती पर विचार विमर्श करना इत्यादि।

    2. अप्रैल 2009 का जी20 शिखर सम्मेलन ब्रिटेन की राजधानी लंदन में आयोजित हुआ। जिसके विषयों में वैश्विक आर्थिक पुनरुत्थान, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में अधिक पूंजी देना, ऋण देने की बहाली, बैंकिंग निगरानी की मज़बूती, संरक्षणवाद का विरोध और विकासशील देशों की सहायता आदि शामिल थे।

    3. सितंबर 2009 का जी20 शिखर सम्मेलन अमेरिका के पिट्सबर्ग में आयोजित हुआ। जिसके मुख्य विषय थे:विश्व आर्थिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाना, आर्थिक विकास के तरीके को बदलना, अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग प्रणाली में सुधार और विकास आदि।

    4. जून 2010 का जी20 शिखर सम्मेलन कनाडा के टोरंटो में आयोजित हुआ। जिसके विषयों में अर्थतंत्र की अनवरत और संतुलित वृद्धि, बैंकिंग विभागों में सुधार, अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग संस्थाओं में सुधार और वैश्विक व्यापारिक वृद्धि की मज़बूती आदि शामिल थे।

    5. नवम्बर 2010 का जी20 शिखर सम्मेलन दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में आयोजित हुआ। मुख्य विषयों में विनिमय दर, भूमंडलीय बैंकिंग सुरक्षा नेटवर्क, बैंकिंग विभागों में सुधार, अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग संस्थाओं में सुधार और विकास मुद्दा आदि शामिल थे।

    6. नवम्बर 2011 का जी20 शिखर सम्मेलन फ्रांस के कान शहर में आयोजित हुआ। जिसके मुख्य विषयों में युरोपीय ऋण संकट, विश्व आर्थिक पुनरुत्थान और वृद्धि, अंतरराष्ट्रीय मौद्रिक प्रणाली में सुधार, अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग निगरानी, अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे मालों की कीमतों में अति उतार-चढ़ाव की रोकथाम, विकास मुद्दा और भूमंडलीय प्रशासन आदि शामिल थे।

    7. जून 2012 का जी20 शिखर सम्मेलन मैक्सिको के लॉस काबोस में आयोजित हुआ। इस सम्मेलन के मुख्य विषय थे:विश्व आर्थिक परिस्थिति, अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग व्यवस्था, विकास मुद्दा, व्यापारिक मामला और रोज़गार मुद्दा इत्यादि।

    8. सितंबर 2013 का जी20 शिखर सम्मेलन रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित हुआ, जिसके मुख्य विषयों में विश्व आर्थिक वृद्धि और बैंकिंग स्थिरता, रोज़गार और निवेश, अनवरत विकास और अंतरराष्ट्रीय व्यापार आदि शामिल थे।

    9. नवम्बर 2014 का जी20 शिखर सम्मेलन ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में आयोजित हुआ, जिसके मुख्य विषय थे:आर्थिक वृद्धि और रोज़गार को आगे बढ़ाना, वैश्विक आर्थिक बहाल की शक्ति, व्यापार और ऊर्जा आदि।

    10. नवम्बर 2015 का जी20 शिखर सम्मेलन तुर्की के एंटाल्या में आयोजित हुआ, जिसके मुख्य विषयों में विश्व आर्थिक परिस्थिति, समावेशी वृद्धि, अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग मौद्रिक प्रणाली में सुधार, व्यापार, ऊर्जा और भ्रष्टाचार आदि शामिल थे।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040