जी-20 हांगचो शिखर सम्मेलन ने विश्व अर्थव्यवस्था में सक्रिय शक्ति लगाई
2016-09-06 14:50:13 cri
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की मुखिया क्रिस्टीना लोगार्ड ने 5 सितंबर को हांगचो में कहा कि चीन ने श्रेष्ठ नेतृत्व करके जी-20 हांगचो शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन किया, जिससे विश्व अर्थव्यवस्था में सक्रिय शक्ति डाली गई।
उन्होंने कहा कि विश्व वृद्धि लम्बे समय तक कम बनी रही। इसलिए जी-20 के सदस्य देशों के नेताओं का समान विचार है कि विश्व अर्थव्यवस्था का और तेज और सहिष्णुतापूर्ण विकास होना चाहिए। नेताओं ने मुद्रा नीति, वित्तीय नीति और ढांचागत सुधार में कदम उठाने पर सहमति बनाई।
लोगार्ड ने कहा कि आईएमएफ को आशा है कि वर्ष 2017 की शरद ऋतु के वार्षिक सम्मेलन से पहले 15वें चरण का निगरानी का काम पूरा होगा और इसपर चीन समेत जी-20 के अन्य सदस्य देशों के साथ घनिष्ठ सहयोग बना रहेगा।
(ललिता)