शी चिनफिंग ने वर्तमान शिखर सम्मेलन में प्राप्त सहमतियों और मुख्य उपलब्धियों से अवगत करवाया। यानी विभिन्न पक्ष विश्व अर्थव्यवस्था के लिए दिशा का निर्देश करने और योजना बनाने पर संकल्पबद्ध हैं। विभिन्न पक्ष विकास के तरीके का नवाचार कर विश्व अर्थव्यवस्था में नई उम्मीद जगाने के प्रति संकल्पबद्ध हैं। विभिन्न पक्ष वैश्विक आर्थिक और वित्तीय प्रबंधन सुधारने के साथ-साथ विश्व अर्थव्यवस्था की जोखिम निरोधक क्षमता उन्नत करने पर संकल्पबद्ध हैं। विभिन्न पक्ष विश्व व्यापार और पूंजी का पुनरुत्थान कर खुली विश्व अर्थव्यवस्था का निर्माण करने पर संकल्पबद्ध हैं। विभिन्न पक्ष अंतर्संबिधित और समावेशी विकास बढ़ाने पर संकल्पबद्ध हैं, ताकि जी-20 में सहयोग की उपलब्धियां पूरी दुनिया तक पहुंच सके।
शी चिनफिंग ने कहा कि जी-20 के हांगचो शिखर सम्मेलन का आयोजन विश्व आर्थिक वृद्धि और जी-20 में परिवर्तन होने के कुंजीभूत समय में हुआ है। इस पर अन्तरराष्ट्रीय समुदाय का व्यापक ध्यान केन्द्रित हुआ और विभिन्न पक्षों की आशाएं जुड़ी हैं। विभिन्न सदस्य देशों और अतिथि देशों के नेताओं और अन्तरराष्ट्रीय संगठनों के जिम्मेदार व्यक्तियों ने वर्तमान शिखर सम्मेलन के विषय, यानी "नवोन्मेषी, उर्जित, अंतर्संबिधित और समावेशी विश्व अर्थव्यवस्था की स्थापना" के आधार पर मुख्य मुद्दों पर गहन रूप से विचारों का आदान-प्रदान किया और विश्व आर्थिक विकास व सहयोग पर सलाह-मशविरा किया। विभिन्न पक्षों के समान प्रयासों से वर्तमान शिखर सम्मेलन में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुईं और पूर्व निर्धारित लक्ष्य प्राप्त किया गया। जी-20 हांगचो शिखर सम्मेलन के बाद विभिन्न पक्ष सम्मेलन में प्राप्त उपलब्धियों का कार्यांवयन बढ़ाने और विश्व अर्थव्यवस्था के शक्तिशाली, अनवरत, संतुलित और सहिष्णुतापूर्ण विकास को बढ़ावा देने के लिए लगातार कोशिश करते रहेंगे।
अंत में शी चिनफिंग ने हांगचो शिखर सम्मेलन में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए जी-20 के सदस्य देशों, अतिथि देशों और अन्तरराष्ट्रीय संगठनों के प्रति आभार प्रकट किया। शी चिनफिंग ने शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन और जी-20 के विकास में बुद्धिमत्ता और योगदान करने के लिए वाणिज्य, थिंक टैंक, श्रमिक, महिलाओं, युवाओं और नागरिक समाज का आभार जताया। शी चिनफिंग ने विभिन्न देशों की मीडिया संगठनों के समर्थन का आभार भी जताया।
चीन सरकार के नेता वांग हूनिंग, वांग यांग, ली चानशू और यांग चेछी आदि ने संवाददाता सम्मेलन में भाग लिया।
(ललिता)