सिंगापुर के यूनाइटेड मॉर्निंग पोस्ट द्वारा 6 सितंबर को जारी चीन ने बड़े देश की शक्ति दिखाई नामक संपादकीय में चीन के हांगचो सम्मेलन में महत्वपूर्ण भूमिका का सकारात्मक मूल्यांकन किया गया है। इस लेख में कहा गया है कि जी20 सम्मेलन का चीन के लिए बड़ा राजनयिक महत्व है। इससे न सिर्फ चीन का अंतरराष्ट्रीय प्रभाव जाहिर हुआ, बल्कि चीन के बड़े देशों की जिम्मेदारी लेने की जागरूकता भी।
यूनाइटेड मॉर्निंग पोस्ट में जारी दूसरे लेख में कहा गया है कि 2014 के एपेक शिखर सम्मेलन, 2015 के परेड और हांग्जो शिखर सम्मेलन के जरिए चीन ने दुनिया को एक स्पष्ट संदेश दिया है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था का केंद्र पूर्व की ओर स्थानांतरित हो रहा है। वैश्विक आर्थिक सुधार में धीमी होने के साथ चीन वैश्विक अर्थव्यवस्था का प्रमुख बिंदु बन गया। एक पट्टी एक मार्ग, सिल्क रोड फंड, एशियाई बुनियादी ढांचे के निवेश बैंक आदि पहल व व्यवस्था के जरिए चीन ने सहयोग का विस्तार किया और अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के निर्माण में भाग लिया।
(नीलम)