जी-20 शिखर सम्मेलन से दुनिया पर पड़ेगा असर
2016-09-07 17:42:05 cri
अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों के विशेषज्ञ, बेल्जियम स्थित चीनी राजदूत छ्यू शींग ने कहा कि हांगचो शिखर सम्मेलन जी-20 के इतिहास में सबसे बड़े पैमाने वाला है। इसमें सबसे ज्यादा देशों ने भाग लिया और सबसे ज्यादा परिणाम हासिल हुए हैं। जिसके दुनिया की अर्थव्यवस्था पर जरूर गहरा असर होगा।
हांगचो सम्मेलन में जी-20 के अभिनव विकास के खाके को पारित किया गया। साथ ही में वैश्विक आर्थिक और वित्तीय प्रशासन में सुधार करने और विश्व अर्थव्यवस्था में जोखिम का विरोध करने की क्षमता में सुधार करने का निर्णय भी किया गया। हांगचो में पहली बार विकास को जी-20 एजेंडे के प्रमुख स्थान पर रखा गया।
छ्यू शींग ने कहा कि हांगचो सम्मेलन का परिणाम सबके सामने है, जो वैश्विक आर्थिक विकास की कुंजी है। इन परिणामों से वैश्विक अर्थव्यवस्था ज्यादा स्वस्थ व सतत दिशा में बढ़ेगी।
(नीलम)