शी चिनफिंग की एंजेला मर्केल से भेंट
2016-09-06 12:30:28 cri
चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 5 सितंबर को हांगचो में जी-20 शिखर सम्मेलन में उपस्थित जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के साथ भेंट की।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और जर्मनी चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदार हैं। हमारे दोनों देशों को आपसी विश्वास का आधार मजबूत कर उच्च स्तरीय आदान-प्रदान और संपर्क बनाए रखना चाहिए। चीन यूरोप के एकीकरण का समर्थन करता है और विश्वास करता है कि यूरोप चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है।
मर्केल ने जी-20 हांगचो शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन पर चीन को बधाई दी। वे अगले वर्ष जर्मनी में आयोजित होने वाले हैमबर्ग शिखर सम्मेलन में चीन के समर्थन की प्रतीक्षा करती हैं। मर्केल ने कहा कि जर्मनी चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग मज़बूत करना चाहता है।
(ललिता)