• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
फ़ोकस

• हांगकांग की मातृभूमि की गोद में वापसी की 10वीं वर्षगांठ मनाने का समारोह
समाचार
• वापसी के दस वर्षों में हांगकांग की सामाजिक कल्याण सेवा का अच्छा विकास हुआ है
• जर्मन मीडिया ने हांगकांग वापसी की 10वीं वर्षगांठ पर ध्यान दिया
• हांगकांग लोकमत का मानना है कि राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ के चार सिद्धातों का पालन करना एक देश दो व्यवस्थाएं के विकास के लिए भारी महत्वपूर्ण निर्देशन महत्व रखता है
• भीमकाय पांडा के एक जोड़े ने हांगकांग में पहले दिन 20 हजार लोगों को आकर्षित किया
• शन जन और हांगकांग के युवाओं ने हांगकांग वापसी की 10वीं वर्षगांठ मनाने के लिये रात्रि समारोह आयोजित किया
• अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने हांगकांग वापसी की दसवीं वर्षगांठ का उच्च मूल्यांकन किया
• चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने शन जडं खाड़ी पोट के खुलने की रस्म में भाग लिया
• जन दैनिक ने समीज्ञा जारी करके हांगकांग वापसी की 10वीं वर्षगांठ पर बधाई दी
विस्तृत>>
चित्रों से देखें

• धूमधाम से आयोजित घुड़ दौड़

• स्टार मार्ग पर सिनेमा सितारे

• हांगकांग के पर्यटन विकास में भीतरी ईलाकों का योगदान

• ओलंपिक कार्य में व्यस्त श्री हो चेन टिंग
विस्तृत>>
समारोह
• हांगकांग में राष्ट्रीय झंडा फहराने की रस्म का आयोजन किया जा रहा है
• हांगकांग में राष्ट्रीय झंडा फहराने की रस्म में भाग लेने वाले लोग
• हांगकांग युवाओं का रंगबिरंगी सांस्कृतिक प्रदर्शन
• हांगकांग में तैनात जन मुक्ति सेना का सैनिक बैंड
विस्तृत>>
आकर्षक शहर

• हांगकांग की छ्यानश्वीवान खाड़ी

• हांगकांग की मंदिर सड़क

• हांगकांग का समुद्र पार्क

• हांगकांग का ची-चिंग मैदान
विस्तृत>>
हांगकांग
• हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र
• चीन और ब्रिटेन के बीच हांगकांग सवाल पर वार्ता का इतिहास
• हांगकांग का नामकरण
• उच्च विकसित हांगकांग वित्त उद्योग
• हांगकांग का भौगोलिक स्थान
रिपोर्टें
• एक राष्ट्र और दो व्यवस्था
हाल ही में चीन में हांगकांग के चीन में वापसी होने की दसवी वर्षगांठ मनायी गयी। इस दस वर्षों में हांगकांग के नागरिकों ने न सिर्फ आहिस्ता आहिस्ता चीनी मुख्यधारा में प्रवेश किया है बल्कि पिछले दस वर्षों में हांगकांग में आये तफ्दीलियों को लेकर एक अभूतपूर्व खुशी और गर्व महसूस कर रहे हैं।
• विश्वविद्यालय छात्रों ने हांगकांग के उज्जवल भविष्य की कामना की
हांगकांग वापसी की दसवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में उपलब्धि प्रदर्शनी फिलहाल पेइचिंग में लगी हुई है । प्रदर्शनी देखने आए बहुत से विश्वविद्यालय छात्रों ने संवाददाता को बताया कि इस प्रदर्शनी में वापसी के बाद पिछले दस सालों में हांगकांग द्वारा प्राप्त विभिन्न उपलब्धियां प्रदर्शित हुई हैं , उन्हों ने हांगकांग का भविष्य और सुन्दर होने की कामना की ।
• रंगबिरंगी हांगकांग संस्कृति की अद्भुत अलग पहचान
हांगकांग वापसी के पिछले दस सालों में हागंकांग की सामाजिक स्थिरता बनी रही , आर्थिक विकास हो रहा और विश्व में उस का अहम वित्त , जहाजरानी व हवाई परिवर्हन तथा लोजिस्टिक्स का स्थान बरकरार रहा । हांगकांग की विशेष संस्कृति में भी शानदार विशेषता बनी रही , जिस में विदेशी और चीनी परम्परागत संस्कृतियों का अद्भुत मिश्रण होता है । पिछले दस सालों में देश के भीतरी इलाके के साथ आदान प्रदान से हांगकांग की संस्कृति ने अपनी अद्भुत शक्ति का परिचय किया है ।
• समुद्र पार मीडिया का हांगकांग वापसी के दस सालों के विकास पर ध्यान
पहली जुलाई को चीन सरकार द्वारा हांगकांग पर अपनी प्रभुसत्ता का उपभोग किये जाने तथा चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की स्थापना की दसवीं वर्षगांठ का दिन था । पिछले दस सालों में एक देश दो व्यवस्थाएं , हांगकांग वासियों द्वारा हांगकांग पर प्रशासन तथा उच्च स्वशासन के उसूल को हांगकांग में सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया गया , जिस से हांगकांग में समृद्धि और स्थिरता बरकरार रही । हांगकांग की इस सफलता पर जर्मनी , भारत , जापान , दक्षिण कोरिया और ब्रिटेन आदि देशों के मीडिया ने उच्च मूल्यांकन किया ।
• हांगकांग और भीतरी इलाके के बीच खेल सहयोग का विकास
हांगकांग की वापसी के बाद हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में खेल कार्य ने शिक्षा , स्वास्थ्य और वित्त क्षेत्रों की भांति भीतरी इलाके के साथ आदान प्रदान और सहयोग का तेज विकास किया और सार्थक उपलब्धियां हासिल कीं ।
विस्तृत>>