• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-07-01 18:06:12    
जन दैनिक ने समीज्ञा जारी करके हांगकांग वापसी की 10वीं वर्षगांठ पर बधाई दी

cri

पहली जुलाई को चीन के प्रमुख अखबार जन दैनिक ने समीक्षा प्रकाशित करके हांगकांग की वापसी की 10वीं वर्षगांठ पर बधाई दी।

समीक्षा में कहा गया कि हांगकांग वापसी के पिछले 10 वर्ष एक देश दो व्यवस्थाएं की वैज्ञानिक परिकल्पना को मूर्त रूप देने के दस वर्ष हैं, हांगकांग वासियों द्वारा हांगकांग का प्रशासन और उच्च स्वशासन की नीति लागू होने के 10 वर्ष हैं, और हांगकांग में समृद्धि व स्थिरता को बरकरार रखने के 10 वर्ष भी हैं। तथ्यों से साबित हुआ है कि एक देश दो व्यवस्थाएं की नीति सही है। हांगकांग की वापसी के बाद चीन लोक गणराज्य की प्रभुसत्ता के तहत हांगकांग में पुरानी सामाजिक व आर्थिक व्यवस्था तथा जीवन तरीके में बदलाव नहीं आया है, कानून में भी परिवर्तन नहीं हुआ है। हांगकांग के नागरिक विस्तृत स्वतंत्रता व लोकतंत्र के अधिकार का उपभोग करते हैं।हांगकांग में विदेशी पूंजी निवेशकों के हितों की ठोस रक्षा की गयी है। हांगकांग का मुक्त बंदरगाह तथा अंतरराष्ट्रीय वित्तीय, व्यापार व जहाजरानी केन्द्र का स्थान बरकरार रहता है। हांगकांग हमेशा ही दुनिया में सब से स्वतंत्र व खुली आर्थिक इकाई तथा सब से सजीव शक्ति होने वाले क्षेत्रों में से एक माना जाता है।

समीक्षा में बताया गया कि अब विकास, स्थिरता व सामंजस्य का विकास करना हांगकांग के समाज की सहमति बन चुका है। हांगकांग के समाज के विभिन्न तबकों के लोग जब देशभक्ति और हांगकांग से प्रेम के झंडे के ईर्द गिर्द एकजुट होके समान प्रयास करते रहेंगे, तो अवश्य ही हांगकांग का और सुन्दर भविष्य सामने आएगा ।