• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-08-02 16:41:12    
एक राष्ट्र और दो व्यवस्था

cri

हाल ही में चीन में हांगकांग के चीन में वापसी होने की दसवी वर्षगांठ मनायी गयी। इस दस वर्षों में हांगकांग के नागरिकों ने न सिर्फ आहिस्ता आहिस्ता चीनी मुख्यधारा में प्रवेश किया है बल्कि पिछले दस वर्षों में हांगकांग में आये तफ्दीलियों को लेकर एक अभूतपूर्व खुशी और गर्व महसूस कर रहे हैं।

जुलाई की एक तारीख, सन् 1997 में जब हांगकांग की चीनी राष्ट्र में वापसी होने को थी तो न सिर्फ चीनी नागरिक बल्कि हांगकांग के नागरिक भी सारी रात जाग कर इस ऐतिहासिक समय में शरीक होकर और हँसी खुशी से मौके को अपने नीजि जिंदगी का एक अहम और स्मर्णिय घटना बना लिया। लेकिन पिछले दस वर्षो में 1997 से हुए नये सूर्योदय के बाद आज हांगकांग दिन दुगुने रात चौगुने की दर से तरक्की कर रहा है। आइए नजर डालते हैं इन सकारात्मक तफ्दीलियों पर।

सांस्कृतिक बदलाव

चीनी राष्ट्र में वापसी होने के बाद हांगकांग को पाशचात्य परम्परा और पारम्परिक चीनी सभ्यता में एक सफल सहयोग महसूस कर रहा है। जैसे की हांगकांग में सन् 1840 से चलती आ रही दोपहर में बंदूक से एक गोली चलाने की परम्परा को आज भी माना जाता है। साथ ही में इस शहर के इतिहास से जुड़े कई ऐतिहासिक जगहों और वस्तुओं का संरक्षण किया जाता है।

आझ हांगकांग के नागरिकों में कई लोग ऐसे हैं जो मैंडेरिन सीखने के उत्सुक हैं और अपने चीनी बंधुओं से मेलमिलाप बढ़ाने के लिए उत्सुक रहते हैं। अच्छी मैंडेरीन जानने से स्थानिय लोगों को अच्छे रोजगार की प्राप्ति के अवसर भी बढ़ रहे हैं।

विशव स्थरिय वाणिज्यिक केंद्र

पिछले दस वर्षो में हांगकांग एक अंतर्राष्ट्रिय वाणिज्यिक केंद्र के रुप में इभर कर आया है। सन् 1997 के एशियाई वाणिज्यिक दिक्कत का सफलता से इसने सामना किया और इस वजह से हांगकांग और चीनी राष्ट्र और मजबूत हो गये हैं। 1997 के एशियाई वाणिज्यिक दिक्कत के बाद चीन की केंद्रिय सरकार ने अपने घरेलु बाजार को और अधिक खोला और हांगकांग को एक विशव स्थरिय वाणिज्य़िक केंद्र के रुप में दुनिया के सामने पेश किया और काफी सारे तरीकों से हांगकांग को प्रोत्साहित किया।आज विशव में उच्चकोटि के सौ बैंकिंग संस्था के तीन -चौथाई हिस्सा हांगकांग से अपना व्यापार चलाते हैं।

पर्यटन

चीन में वापसी के बाद हांगकांग के नागरिक चीन में काफी बड़ी तादाद में आ रहे हैं और इसी तरह काफी मात्रा में चीनी बंधु भी हांगकांग का सैर करने जा रहे हैं। हांगकांग के रिपल्स बे, विक्टोरिया पार्क, ओशन पार्क, गोल्डन बीच, डिसनीलैंड सभी लोगों के साथ काफी लोकप्रिय हैं। कई लोगों के अनुसार आज हांगकांग को पर्यटन से हुए आर्थिक फायदों में चीनी पर्यटकों का काफी बड़ा हाथ है।

कार्गो और शिपिंग

हांगकांग की भौगोलिक स्थिति एशिया के मध्य में होने के कारण यहां हमेशा से ही कार्गो के लिए सुविधाएँ काफी उच्च कोटि के रहे हैं। इस क्षेत्र में और नयी उपलब्धियों को हासिल करने के लिए हांगकांग में हांगकांग लोजिस्टिक्स विकास काउंसिल का गठन किया गया और एक आयोग का गठन किया गया ताकी इस क्षेत्र में नये सुविधाओं के जरिये हांगकांग की क्षमता और बढ़े।