• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-12 12:24:11    
हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र

cri

वर्ष 1997 की पहली जुलाई को हांगकांग मातृभूमि की गोद में वापस लौटा , हांगकांग के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा ।

एक देश दो व्यवस्थाएं वाले सिद्धांत के मुताबिक हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में पूंजीवादी व्यवस्था और जीवन का तौर तरीका 50 सालों के भीतर नहीं बदलेंगे और हांगकांग में हांगकांग वासियों द्वारा हांगकांग पर शासन किया जाएगा , उच्च स्तरीय स्वशासन लागू किया जाएगा और रक्षा व राजनय के मामलों को छोड़ कर हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र उच्च स्वशासन का अधिकार रखेगा ।

हांगाकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में लागू कानूनों में चीन लोक गणराज्य का हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र संबंधी बुनियादी कानून , बुनियादी कानून से मेल खाने वाले पुराने कानून कायदे तथा हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की विधि निर्माण संस्था द्वारा निर्धारित अन्य कानून शामिल हैं । बुनियादी कानून की संबंधित धाराओं के मुताबिक कुछ राष्ट्रीय कानून हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र द्वारा हांगकांग में जारी किए जाएंगे या कानून बना कर उन पर अमल किया जाएगा ।

बुनियादी कानून ने कानून के रूप में हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रति चीन लोक गणराज्य के बुनियादी उसूल और नीतियां तथा केन्द्र व हांगकांग के बीच के संबंध स्पष्ट कर दिये गये हैं । इस के साथ हांगकांग निवासियों के बुनियादी अधिकार व कर्तव्य , हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र का राजनीतिक ढांचा , अर्थव्यवस्था व वित्तीय सामाजिक व्यवस्था , वैदेशिक मामलों का निपटारा करने के लिए हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के तरीके तथा बुनियादी कानून के व्याख्यान व सुधार के नियम भी निश्चित किए गए ।

प्रमुख प्रशासक हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रधान हैं । बुनियादी कानून के मुताबिक प्रमुख प्रशासक विशेष प्रशासनिक क्षेत्र द्वारा चुनाव या सलाह मशविरे के जरिए चुने जाते हैं , इस के बाद उन्हें केन्द्र सरकार से नियुक्ति पाने की भी आवश्कता है । प्रथम प्रमुख प्रशासक का उम्मीदवार हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की प्रथम सरकार की चयन समिति द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे और नियुक्ति के लिए केन्द्रीय सरकार को उन का नाम भेजा जाएगा । चयन समिति के 400 सदस्य हैं , जो हांगकांग के विभिन्न तबकों से आए हैं । दूसरे सत्र के प्रमुख प्रशासक 800 सदस्यी चुनाव कमेटी द्वारा चुने जाएंगे । अंत में हांगकांग की वास्तविक स्थिति के अनुसार गठित हुई व्यापक प्रतिनिधित्व रखने वाली नामांकन कमेटी द्वारा जनवादी प्रकिया से आम चुनाव के माध्यम से प्रमुख प्रशासक चुने जाने का लक्ष्य प्राप्त होगा ।

हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की विधि सभा हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की कानून निर्माण संस्था है , जो कानून बनाने , कर वसूली व सार्वजनिक व्यय की पुष्टि करती है और सरकारी कामों के बारे में जवाब तलब करने की जिम्मेदारी रखती है । बुनियादी कानून के मुताबिक विधि सभा चुनाव से उत्पन्न होती है , जिस के 60 सदस्य हैं । दूसरे सत्र की विधि सभा 11 सितम्बर 2000 को स्थापित हुई है । 18 स्थानीय विधि सभाएं अपने अपने अधीनस्थ क्षेत्र के जन कल्याण जैसे सवालों पर रायें मुहैया करती हैं ।

हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की न्यायालय व्यवस्था के तहत अंतिम फैसला अदालत , उच्च अदालत , क्षेत्रीय अदालत , फैसला विभाग के कोर्ट तथा अन्य प्रकार के विशेष कोर्ट हैं । उच्च अदालत में अपील कोर्ट और मुकदमा कोर्ट हैं ।

हांगकांग में वर्तमान जन संख्या 67 लाख है , हांगकांग विश्व का अहम व्यापार , वित्त व हवाई सेवा केन्द्र है , साथ ही वह एक श्रेष्ठ बंदरगाह भी है । वर्ष 2000 –2001 वित्तीय वर्ष में हांगकांग सरकार की कुल आय दो खरब 25 अरब 6 करोड़ हांगकांग डालर थी , सरकार की रिजर्व राशि चार खरब 30 अरब 78 करोड़ हांगकांग डालर थी । वर्ष 2000 में हांगकांग का स्थानीय उत्पादन मूल्य 190 खरब हांगकांग डालर थी , जो एशिया में जापान के बाद दूसरे स्थान पर था ।