• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-07-02 19:04:41    
हांगकांग लोकमत का मानना है कि राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ के चार सिद्धातों का पालन करना एक देश दो व्यवस्थाएं के विकास के लिए भारी महत्वपूर्ण निर्देशन महत्व रखता है

cri

2 तारीख को हांगकांग के समाचार पत्रों ने भारी पन्नों से हांगकांग की वापसी की दसवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित अऩेक गतिविधियों की खबरें दीं। लोकमत का मानना है कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ द्वारा पेश चार सिद्धांत हांगकांग के भविष्य में एक देश दो व्यवस्थाएं के विकास में भारी निर्देशन महत्व रखता है।

हांगकांग समाचार पत्र वनहुएपाओ ने अपनी समीक्षा में कहा है कि श्री हू चिन थाओ ने हांगकांग की वापसी की दसवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य व हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की तीसरी सत्र सरकार के पद ग्रहण समारोह में दिए महत्वपूर्ण भाषण में एक देश दो व्यवस्थाएं का सारांश करते हुए चार मूल्यवान अनुभवों को निचोड़ पेश किया है, वे हैं एक, सर्वोतोमुखी रूप से सही तौर से एक देश दो व्यवस्थाएं की नीति को समझा जाए व उसका अच्छी तरह कार्यान्वयन किया जाए। दो, बुनियादी कानून का कड़ाई से पालन किया जाए। तीन, पूरी शक्ति से अर्थतंत्र का विकास व जनता के जीवन में सुधार लाया जाए। चार, समाज के सामंजस्य व स्थिरता को सुरक्षित रखा जाए।

उधर तागुंगपाओ अखबार ने भी अपनी समीक्षा में कहा कि चार सिद्धांतों ने विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के व्यवहारिक अनुभवों का शानदार सारांश किया है। एक देश और दो व्यवस्थाओं को न विभाजित किया जा सकता है न ही एक दूसरे के बीच टक्कर पैदा की जा सकती है। एक देश का अर्थ है केन्द्रीय सरकारी के अधिकार को सुरक्षित रखना और दो व्यवस्थाओं का मतलब विशेष प्रशासनिक क्षेत्र को कानून के अनुसार, उच्च स्वाशन अधिकार हासिल करने की सुनिश्चता प्रदान करना है।