• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-07-02 15:29:05    
हांगकांग और भीतरी इलाके के बीच खेल सहयोग का विकास

cri

हांगकांग की वापसी के बाद हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में खेल कार्य ने शिक्षा , स्वास्थ्य और वित्त क्षेत्रों की भांति भीतरी इलाके के साथ आदान प्रदान और सहयोग का तेज विकास किया और सार्थक उपलब्धियां हासिल कीं ।

हांगकांग वापसी के पिछले दस सालों में विभिन्न क्षेत्रों की ही तरह खेल क्षेत्र में भी खास प्रगति हुई । चीनी हांगकांग ओलिंपिक कमेटी के अध्यक्ष श्री टिमॉथी फोक , हांगकांग वापसी के बाद हांगकांग ओलिंपिक कमेटी के प्रथम अध्यक्ष भी और अन्तरराष्ट्रीय ओलिंपिक कमेटी के प्रथम हांगकांग सदस्य भी हैं । उन्हों ने हांगकांग के खेल इतिहास का सिन्हावलोकन करते हुए भाव विभोर हो कर कहाः

हांगकांग वापसी से पहले यहां मात्र ब्रिटेन के कुछ परम्परागत खेलों के विकास पर ध्यान दिया गया था , हांगकांग वापसी के बाद हम ने खेल इवेंटों का चतुर्मुखी विकास किया , खास कर देश के भीतरी इकाले में विकसित श्रेष्ठ खेलों , जैसा कि टेबिल टेनिस और बैंडमेंटन आदि के विकास पर भी महत्व दिया और राष्ट्रीय खेल समारोह आदि बहुत से प्रतियोगिताओं में भाग लिया और हांगकांग के खेलों का चौतरफा विकास किया , जिस से इन खेलों में हांगकांग वासियों का विश्वास काफी बढ़ गया।

हांगकांग वापसी के बाद हांगकांग के खेल कार्य में उल्लेखनीय कामयाबियां हासिल प्राप्त हुई हैं । याचटिंग यानी पाल नाव मैच में हांगकांग खिलाड़िन सुश्री ली लिशान ने ओलिंपिक चैम्पियनशिप भी जीती , श्री ह्वांग चिन पो साइकिल का विश्व विजेता बने और टेबिल टेनिस तथा बैंडमेंटन जैसे खेलों में प्रबल शक्ति अर्जित की गयी । 2006 के दोहा एशियाड में हांगकांग खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण पदक जीते । हांगकांग के खेल का ऐसा तेज विकास भीतरी इलाके के साथ सहयोग का नतीजा है ।

हांगकांग और भीतरी इलाके के बीच सहयोग के अनेक रूप तरीके हुए । हांगकांग ने भीतरी इलाके की व्यापक और श्रेष्ठ प्रशिक्षण सुविधाओं का लाभ उठाया और हांगकांग खिलाड़ियों को भीतरी इलाके में ट्रेनिंग लेने भेजा गया । हांगकांग ओलिंपिक कमेटी के स्वयंसेवी महा सचिव श्री पांग चुंग ने भीतरी इलाके से प्राप्त मदद पर बोलाः

हांगकांग साइकिल , टेबिल टेनिस और बैंडमेंटन खिलाड़ी स्थाई तौर पर भीतरी इलाके में ट्रेनिंग लेते हैं ,क्यों कि दोनों जगह नजदीक है और आर्थिक खर्च कम है । ट्रैक व फिल्ड व तैराकी पर पिछली शताब्द के 50 वाले दशक से हमारे खिलाड़ी भीतरी इलाके में प्रशिक्षण लेते आए हैं , जब कि तलवारबाजी और निशानेबाजी पर हांगकांग भी भीतरी इलाके के विश्व चोटी के स्तर से सीखता है ।

सहयोग के दूसरे रूप में हांगकांग भीतरी इलाके के श्रेष्ठ खिलाड़ियों को हांगकांग की ओर से अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आमंत्रित करता है । मसलन् , टेबिल टेनिस और बैंडमेंटन लम्बे अर्से से चीन के शक्तिशाली खेल इवेंट है और बड़ी संख्या में तगड़े खिलाड़ी उभरे हैं । लेकिन बड़ी संख्या मौजूद होने के कारण बहुत से श्रेष्ठ खिलाड़ियों को चीनी राष्ट्रीय टीम में भाग लेने का मौका नहीं मिल सकता है । हांगकांग ने भीतरी इलाके के ऐसे श्रेष्ठ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया , जिस से हांगकांग के खेलों के जोरजार विकास को मदद मिल जाती है ।अब हांगकांग टेबिल टेनिस टीम में भीतरी इलाके के ली चिंग और क्वाओ लीचेन आदि श्रेष्ठ पुरूष व महिला खिलाड़ी हैं और बैंडमेंटन टीम में भीतरी इलाके से वांग चन और चाओ मी को आमंत्रित किया गया । हांगकांग बैंडमेंटन टीम के जनरल कोच श्री छन चीछाई ने इस प्रकार के सहयोग की खूबियां पर कहाः

मेरे विचार में इस प्रकार का सहयोग बहुत फायदामंद है । इस से भीतरी इलाके के श्रेष्ठ खिलाड़ियों ने अपनी श्रेष्ठता का उजागर करने के लिए मौके मिलेंगे , साथ ही वे अपनी पेशेवर प्रशिक्षण तकनीकों और तरीकों से हांगकांग खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करते हैं , हांगकांग खिलाड़ी उन से बहुत कुछ सीख सकते हैं और हांगकांग के युवा खिलाड़ियों को तकनीक , कौशल व विश्वास पर बड़ी मदद मिल सकती है ।

हांगकांग के बैंडमेंटन महिला खिलाड़ी सुश्री ये फेयान ने सहयोग से बड़ा लाभ पाया । उस ने दोहा एशियाड में भीतरी इलाके के ओलिंपिक चैम्पियन सुश्री चांग निन को हरा कर हांगकांग टीम के टीममेंट सुश्री वांग छन के साथ अलग अलग तौर पर स्वर्ण और रजत पदक जीते । सुश्री वांग चन भीतरी इलाके से आयी है , उस के साथ ट्रेनिंग लेने के दौरान सुश्री ये फेयान ने बहुत कुछ सीखे । सुश्री ये ने कहा कि भातरी इलाके से आयी टीममेंट वांग चन और चाओ मी जैसे शक्तिशाली खिलाड़ी के साथ ट्रेनिंग लेने से मुझे बड़ा लाभ प्राप्त हुआ और मेरा खेल स्तर तेजी से उन्नत हो गया। फिलहाल हांगकांग खेल जगत 2008 पेइचिंग ओलिंपियाड के लिए तैयारी तेज कर रहा है और बेहतर उपलब्धियां हासिल करने की भरसक कोशिश भी कर रहा है ।